Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsMassive Influx of Tourists at Patratu Dam and Lake Resort for New Year 2025 Celebration

नव वर्ष के दूसरे दिन पतरातू डैम में उमड़ा जन सैलाब

नववर्ष के दूसरे दिन पतरातू डैम और लेक रिसॉर्ट में लगभग 10,000 सैलानी पहुंचे। पर्यटकों ने वनभोज का आनंद लिया और साइबेरियन पक्षियों के साथ सेल्फी ली। भीड़ को संभालने में पुलिस बल कम पड़ गया, और पर्यटन...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Thu, 2 Jan 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on

पतरातू, निज प्रतिनिधि। नववर्ष के दूसरे दिन गुरुवार को पतरातू डैम और लेक रिसॉर्ट में सैलानियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। वर्ष 2025 के स्वागत में पतरातू डैम और लेक रिसॉर्ट में लगभग दस हजार सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी। नववर्ष के आगमन पतरातू डैम,पलानी झरना और पिठोरिया घाटी में भी बड़ी तादाद में पर्यटक और सैलानी पहुंचे। लेक रिसोर्ट में टिकट कटाने के लिए लोगों की भीड़ शाम तक लगती रही। सैलानियों की भीड़ को संभालने के लिए पुलिस बल कम पड़ रही थी। सैलानियों की उमड़ी भीड़ पतरातू डैम पहुंचकर देशी नाव, शिकारा, स्पीड बोट और क्रूज का भरपूर आनंद उठाया। अन्य दिनों की अपेक्षा आज स्पीड बोट का रेट अधिक था। सैलानी लेक रिसॉर्ट में चिल्ड्रन पार्क, पाथवे जेटी में खूब भ्रमण किया।

- पर्यटकों ने पिकनिक का उठाया लुत्फ

पतरातू डैम परिसर कटुआ कोचा क्षेत्र में सैकड़ों लोगों ने वनभोज का लुत्फ उठाया। वे यहां पहुंच कर अपने हाथों से विभिन्न तरह के लजीज भोजन बनाकर उसका मजा लिया।

- सैलानियों ने डैम में साइबेरियन पक्षियों को देख कर खूब हुए पुलकित

पतरातू डैम में नौका विहार करते सैलानी पतरातू डैम में मौजूद साइबेरियन पक्षियों को देखकर खूब पुलकित हुए। इस बीच सैलानी साइबेरियन पक्षियों के साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए खूब दिलचस्पी लिया। पतरातू पिठोरिया घाटी में भी दिन भर भीड़ लगी रही। सैलानी यहां पर पहाड़ियों के बीच जलेबी नुमा सड़क और प्राकृतिक दृश्य का नजारा लिया।

- ठेला खोमचा वालों का खूब जम रहा है रोजगार

पतरातू डैम परिसर और लेक रिसॉर्ट एक मेला स्थल बन गया है। यहां पर खोमचा वाले, बैलून वाले, खिलौना वाले, फुचका बेचने वाले, घोड़ा वाले और ठेला खोमचा लगाने वालों को रोजगार खूब जम गया है। साथ ही ऑटो वाले और गाड़ियों को पार्क कराने वालों का भी रोजगार मिल गया है।किंतु पर्यटन क्षेत्रों में शौचालय आदि की पूरी व्यवस्था नहीं होने के कारण सैलानियों को भारी तकलीफ उठाना पड़ता है।

- पतरातू पिठोरिया घाटी में घड़ी-घड़ी लगता रहा जाम

पतरातू पिठोरिया घाटी में गुरुवार को घड़ी-घड़ी जाम लगता रहा। इसका मुख्य कारण बड़ी गाड़ियां ट्रेलर हाईवा आदि का आवागमन के साथ-साथ सड़क के दोनों और छोटी बड़ी गाड़ियों का खड़ा किया जाना था। जिससे सैलानियों को डैम तक पहुंचने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें