शनि देव मंदिर जयनगर पतरातू में दिखी आस्था की भीड़
शनिवार को शनिचरी अमावस्या के अवसर पर जयनगर पतरातू के शनिदेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। नगरवासी और ग्रामीण भक्तों ने दर्शन किए और खीर का प्रसाद प्राप्त किया। मंदिर में भक्ति भजन...
पतरातू, निज प्रतिनिधि। शनिदेव मंदिर जयनगर पतरातू में शनिवार को आस्था की भीड़ दिखी। शनिचरी अमावस्या के अवसर पर शनिवार को पतरातू के एक मात्र जयनगर स्थित शनि मंदिर में आस्था की भीड़ दिखाई दी। इस मंदिर में शनिवार को पतरातू नगरवासी के साथ ग्रामीण श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और दर्शन कर लाभ लिए। मंदिर में इस दिन भगवान शनिदेव का कलाकारों ने मनमोहक श्रृंगार मंदिर को भी आकर्षक रूप में सजाया। जहां विधि विधान से शनिदेव की पूजा अर्चना की गई। मंदिर में यहां आने वाले दर्शनार्थियों के लिए खीर की प्रसाद का वितरण किया गया। शनिचरी अमावस्या होने पर शाम सात बजे से यहां पर मंदिर समिति की ओर से आरती और भक्ति भजन कार्यक्रम आयोजन भी किया गया। मौके पर पूजा समिति के पुनीत पाठक, रामा प्रजापति, देवानंद प्रजापति, उमेश, बासु अग्रवाल, अनिल राम, अनंत स्वर्णकार, अजीत कुमार, दिनेश, प्रेम पाठक, गुड्डू राम आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।