चेतना शाखा ने मनाया मातृ-दिवस
रामगढ़ में मारवाड़ी युवा मंच की चेतना शाखा ने मातृ-दिवस 11 मई को बड़े उत्साह के साथ मनाया। कार्यक्रम में बच्चियों ने डांस, गेम्स, और तंबोला का आयोजन किया। सभी माताओं को सम्मानित किया गया और बच्चों ने...

रामगढ़, निज प्रतिनिधि। मारवाड़ी युवा मंच चेतना शाखा की ओर से मई माह के दूसरे रविवार 11 मई को थाना चौक स्थित हॉल में नारी शक्ति को समर्पित करते हुए मातृ-दिवस बहुत ही उल्लास के साथ मनाया। सर्वप्रथम बच्चियों की ओर से डांस, गेम्स, प्रश्नोतरी, तंबोला आयोजित किए गए। कार्यक्रम की संयोजिका नेहा जैन, रिकल अग्रवाल, आरती शर्मा, विजेता अग्रवाल थी। मौके पर शाखा की सदस्यों ने मातृ दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे तो हर दिन मां का दिन होता है। मां की इजाजत से ही हर शुभ कार्य करते हैं। मां है तो सारा जहान है। लेकिन आज का दिन विशेष तौर पर मातृ दिवस के रूप में मनाया जाता है।
मौके पर सभी माताओं को सम्मानित किया गया। सभी माताओं ने डांस और लजीज व्यंजन का लुत्फ उठाया। इस दौरान कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी माताओं के लिए मनोरंजक कार्यक्रम पेश किए। साथ ही केक काटकर चाकलेट बांटा गया। इस कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में सभी शाखा के सदस्यों का भरपूर योगदान रहा, शाखा अध्यक्षता नीति बेरलिया ने की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।