बुजूर्गो के बीच मंच ने बांटा दही, चूड़ा, गुड, तिलकुट व गर्म कम्बल
रामगढ़ में मारवाड़ी युवा मंच की कैंट शाखा ने 14 से 21 जनवरी तक अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के 40 वें स्थापना दिवस को मनाने का निर्णय लिया है। इस दौरान वृद्धाश्रम में सामान वितरण, कन्या भ्रूण संरक्षण...
रामगढ़, निज प्रतिनिधि। मारवाड़ी युवा मंच रामगढ़ कैंट शाखा की ओर से 14 जनवरी से 21 जनवरी तक अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के 40 वें स्थापना दिवस को वृहत रूप से मनाने का निर्णय लिया गया। युवा मंच ने अपने स्थापना के 4 दशक पुरे किए है। इस अवसर पर 8 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत मंगलवार को ओंकार मिशन वृद्धाश्रम में दही, चूड़ा, गुड, तिलकुट, गर्म कम्बल एवं अन्य जरूरत के सामान वृद्धों के बीच वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में ओंकार वृद्धाश्रम में राजेश नेगी, रतनी देवी, तसरेम लाल नागी, प्रेमशंकर मिश्रा, तुलसी महतो, शुक्र मुंडा, रति महतो, रामरतन लोहरा मौजूद थे। मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष ने बताया 14 जनवरी से आरम्भ हुए हमारा यह 8 दिवसीय प्रोग्राम 21 जनवरी तक चलेगा। उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल रामगढ़ में कन्या भ्रूण संरक्षण के अंतर्गत नवजात कन्याओं के बीच बेबी किट एवं लोगों के बीच कन्या भ्रूण संरक्षण की जागरूकता के लिए पंपलेट का वितरण किया जाएगा। डी यू मिशन स्कूल झंडा चौक में पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार के पौधों का वितरण किया जाएगा एवं उन्हें पर्यावरण का संरक्षण कैसे किया जाए, इसके बारे में जानकारी दी जाएगी। रामगढ़ गौशाला में गौसेवा के अंतर्गत गौवंशों को हरा चारा एवं हरी सब्जी खिलाई जाएगी। जिला मैदान में स्वास्थ जांच शिविर के अंतर्गत डी कैंप का आयोजन किया जाएगा। रामगढ़ सदर अस्पताल में ब्लड डोनेशन किया जाएगा एवं 21 जनवरी को मारवाड़ी धर्मशाला चट्टी बाजार में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन के साथ यह कार्यक्रम समाप्त होगा। उन्होंने बताया कि इस आठ दिवसीय कार्यकम के आयोजन की तैयारी काफी जोर शोर से चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।