प्रखंड के 286 आंगनबाड़ी केंद्रों में दिया जायेगा 10 हजार गर्म कपड़ा
मांडू में बाल विकास परियोजना कार्यालय ने ठंड के मद्देनजर 286 आंगनबाड़ी केंद्रों में 10,000 नौनिहालों को गर्म कपड़ों का वितरण शुरू किया है। सीडीपीओ शैल बाला ने बताया कि सेविकाओं को स्वेटर मुहैया कराया...
मांडू। निज प्रतिनिधि क्षेत्र में बढ़ते ठंड को देखते हुए बाल विकास परियोजना कार्यालय मांडू एलर्ट मोड पर काम कर रहा है। साथ ही प्रखंड के 286 आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित करीब 10 हजार नौनिहालों को गर्म कपड़ों का लाभ मिलेगा। मौके पर सीडीपीओ शैल बाला ने बताया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं को गर्म कपड़ा यानि स्वेटर मुहैया कराया जा रहा है। कहा कि सेविकाओं को जल्द ही सेंटरों में पढ़ाई करने वाले छोटे-छोटे बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। इधर मांडू चट्टी पंचायत अंतर्गत ग्राम टकाहा के आंगनबाड़ी केंद्र में गुरुवार को एक समारोह का आयोजन कर मुखिया अनिता देवी ने 15 नौनिहालों के बीच स्वेटर बांटकर प्रखंड में इस योजना की शुरूआत की। मौके पर उन्होंने समय पर बच्चों के बीच स्वेटर उपलब्ध कराने पर बाल विकास परियोजना कार्यालय का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सेविका आरती देवी, वार्ड सदस्य शैलेस महतो, समाजसेवी भागीरथ महतो, युगेश्वर महतो और छोटेलाल भुइंया मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।