विधायक ने पीसीसी पथ का किया शिलान्यास
गिद्दी, निज प्रतिनिधि।। मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने मंगलवार को टोंगी पंचायत के बुंडू ग्राम में पीसीसी
गिद्दी, निज प्रतिनिधि। मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने मंगलवार को टोंगी पंचायत के बुंडू ग्राम में पीसीसी पथ का शिलान्यास किया। विधायक निर्मल उर्फ तिवारी महतो ने शिलापट का अनावरण करके और नारियल फोड़कर पीसीसी पथ का शिलान्यास किया। विधायक ने कहा जिला अनावध योजना के अंतर्गत रामगढ़ रेलीगढ़ा रोड से रामदेव मांझी के घर तक पीसीसी पथ का निर्माण किया जाएगा। इससे गांव के लोगों को सुविधा होगी। इस अवसर पर डाड़ी प्रखंड भाग दो की जिप सदस्य पिंकू देवी, मुखिया रिंकी देवी, गुड्डू सिंह, विनोद किस्कू, रमेश किस्कू, रतन करमाली, दीपक करमाली, रामसेवक करमाली, गुड्डू मरांडी, सोनालाल टुड्डू, रमेश चौड़े सहित अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।