Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Mandu Election Monitoring of Voting Booths with Checkpoints Established

प्रखंड के 229 बूथों पर मतदान दल के प्रस्थान और आगमन की निगरानी

मांडू में विधानसभा चुनाव के लिए 229 बूथों पर मतदान दल की निगरानी की जाएगी। सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और बीडीओ ने दो चेकनाका बनाए हैं, एक तापिन पंचायत भवन के पास और दूसरा मांडू थाना गेट पर। दोनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Tue, 19 Nov 2024 01:32 AM
share Share

मांडू। निज प्रतिनिधि विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड के 229 बूथों पर मतदान दल के प्रस्थान और आगमन की निगरानी की जाएगी। इसके लिए मांडू के प्रखंड के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ रितिक कुमार और सीओ विमल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दो चेकनाका का बनाया है। मांडू प्रखंड के 81 बूथों के लिए तापिन पंचायत भवन के समीप बनाया गया है। जबकि 148 बूथों के लिए मांडू थाना गेट पर चेकनाका बनाया गया है। बीडीओ ने दोनों चेकनाका पर प्रभारी पदाधिकारी के अलावा चुनाव में सहयोग करने वाले सहयोगी कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया है। तापीन चेकनाका के प्रभारी पदाधिकारी के रूप में मनीष कुमार मुंडा के अलावा बैजनाथ विश्वकर्मा और कन्हैया राम की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं मांडू थाना चेकनाका में प्रभारी पदाधिकारी सूर्या कुमार को जिम्मा दी गई है। इनके साथ सहयोगियों में प्रमोद कुमार दास, विजय कुमार रविदास, श्याम सागर पांडेय और संजय कुमार को प्रतिनियुक्ति किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें