मांडू बीडीओ ने मनरेगाकर्मियों के साथ की बैठक
प्रखंड सभागार मांडू में मांडू बीडीओ ऋतिक कुमार ने गुरुवार को सभी मनरेगा कर्मियों के साथ बैठक किया।
मांडू। निज प्रतिनिधि । प्रखंड सभागार मांडू में मांडू बीडीओ ऋतिक कुमार ने गुरुवार को सभी मनरेगा कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने पंचायतवार योजनाओं की समीक्षा की। साथ ही पंचायतों में चल रहे कूप निर्माण, तालाब निर्माण, मिट्टी मोरम पथ, भू समतलीकरण, डोभा समेत विभिन्न योजनाओं के प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली। मौके पर प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनिता सिंह, बीपीओ महेश कुमार, अनिल कुमार मरांडी, सहायक अभियंता शिव शंकर बेदिया, कनिय अभियंता मनीष मुंडा, नितेश कुमार महतो, दशरथ यादव, रामप्रवेश सिंह, अनिल कुमार दास, प्रदीप कुमार आनंद, राजकिशोर प्रसाद, मुनाजिर असहन, रीता बेसरा, सारा नाग आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।