ममता देवी की जीत पर इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी ममता देवी ने एनडीए आजसू की सुनीता चौधरी को हराकर चुनाव जीत लिया है। ममता देवी ने 88536 वोट प्राप्त किए जबकि सुनीता चौधरी को 82035 वोट मिले। उनकी जीत पर...
गोला, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी ममता देवी ने एनडीए आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी से रोमांचक मुकाबले में चुनाव जीत गई है। ममता देवी की दूसरी जीत पर इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। मतगणना के शुरुआत से ही कांग्रेस प्रत्याशी के पिछड़ने की सूचना आती रही। लेकिन गोला प्रखंड में गिनती शुरु होते ही बढ़त की खबर मिलने लगी। अंतिम चरण के गिनती में वह आजसू प्रत्याशी से निर्णायक बढ़त बना ली। इसके साथ ही डीवीसी चौक पर कांग्रेस-झामुमों के साथ उनके समर्थक उमड़ पड़े और जोरदार जश्न शुरू हो गया। सैकड़ों समर्थकों ने अबीर गुलाल के साथ होली खेली और ढोल नगाड़ा की धुन पर जमकर डांस कर खुशी का इजहार किया। चारों ओर पटाखों की गूंज और ढोल की थाप से माहौल उत्साह से भर गया। झामुमो कार्यकर्ताओं ने इस जीत को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। झामुमो समर्थक मुखिया जीतलाल टुडू, कांग्रेस समर्थक मुखिया जाकिर अख्तर, आलम अंसारी, रातरतम करमाली, कपिल महतो, सईद अख्तर के नेतृत्व में जगह जगह पटाखे फोड़े गए और मिठाइयां बांटीं गई। समर्थकों ने रैली निकालकर झामुमो ज़िंदाबाद, हेमंत सोरेन ज़िंदाबाद, कल्पना सोरेन, ममता देवी ज़िंदाबाद, बजरंग महतो ज़िंदाबाद आदि नारे लगाए। बता दें कि उनडीए प्रत्याशी सुनिता चौधरी और कांग्रेस के प्रत्याशी ममता देवी के बीच कड़ी टक्कर हुई। ममता देवी को कुल 88536 मत और सुनीता चौधरी को कुल 82035 मत मिले। आजसू को इस परिणाम से निराशा हाथ लगी है। चुनाव प्रचार के दौरान दोनों ही पार्टियों ने क्षेत्र में पूरी ताकत झोंकी दी थी। लेकिन हर वर्ग के लोगों केसमर्थन ने उन्हें बढ़त दिलाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।