झारखंड की संस्कृति से जुड़ा है मकर संक्रांति मेला : राजीव
गोला, निज प्रतिनिधि।मकरसंक्रांति के अवसर पर गुरुवार को गोला के अत्यंत सुदूरवर्ती उपरखखरा के पास धारा फॉल में धारा फॉल विकास समिति की ओर से मेला का आयो
गोला, निज प्रतिनिधि। मकरसंक्रांति के अवसर पर गुरुवार को गोला के अत्यंत सुदूरवर्ती उपरखखरा के पास धारा फॉल में धारा फॉल विकास समिति की ओर से मेला का आयोजन किया गया। मेले का उदघाटन मुख्य अतिथि जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि मेले का आयोजन पूर्वजों का देन है। इसके आयोजन से आपसी सौहार्द व भाईचारा बढ़ता है, यह लोगों को परस्पर जोड़ने का काम करता है। आधुनिकता के इस दौर में हम सब अपनी सभ्यता और संस्कृति को भूलते जा रहे हैं। इस संस्कृति को बचाए रखना हम सबका सामूहिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि धारा फॉल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए हम सब को मिल कर प्रयास करना होगा। यहां पिछले कई वर्षों से मकर संक्रांति पर मेले का आयोजन किया जाता है। मेले में नागपुरी आर्केष्ट्रा का आयोजन किया गया। जिसे देखने के लिए आसपास के गांव के सैकड़ों महिला पुरुषों शामिल हुए। कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया। यहां आयोजित मेला का सैकड़ों ग्रामीणों ने लुत्फ उठाया। इतने भव्य और सफल आयोजन के लिए सांसद प्रतिनिधि ने मेला आयोजन समिति को बधाई दी। इधर बरियातु गांव में आयोजित दो दिवसीय मकर संका्रंति मेला विभन्न आयोजनों के साथ संपन्न हो गया। मौके पर मुखिया रूपा देवी, उपमुखिया अविनाश कुमार, शिवा कुमार, मेला समिति के अध्यक्ष जयनाथ मुंडा, सचिव बद्रीनाथ किस्कु, बंशी मांझी, मनोज मुर्मू, प्रीतम झा, सूरज वर्मा, शिवा कुमार सहित हजारों की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।