Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsMahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act Public Hearing Conducted in Gola Block

गोला में मनरेगा से क्रियांवित योजनाओं की प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई

गोला प्रखंड कार्यालय में मनरेगा योजनाओं की जनसुनवाई आयोजित की गई। 21 पंचायतों में 500 से अधिक मुद्दों पर सुनवाई हुई। डीडीसी रोबिन टोप्पो ने कहा कि मनरेगा एक्ट में कोई भी मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Tue, 17 Dec 2024 01:44 AM
share Share
Follow Us on

गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड कार्यालय सभागार में मनरेगा से क्रियांवित योजनाओं का पूर्व में हुए पंचायत स्तरीय सोशल ऑडिट के बाद सोमवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रखंड के कुल 21 पंचायतों में पांच सौ से अधिक मुद्दों को लेकर बारी बारी से जनसुनवाई किया गया। इस दोरान कई मामलों में रोजगार सेवकों को साक्ष्य उपलब्ध करने का निर्देश दिया गया। जनसुनवाई का उदघाटन करने के बाद डीडीसी रोबिन टोप्पो ने कहा कि मनरेगा एक्ट में किसी भी तरह की मनमानी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मजदूरों के हित की अनदेखी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनसुनवाई के दौरान अनेकों योजनाएं को जिसका साक्ष्य पाया गया उसे निष्पादित कर दिया गया। इस दौरान कई योजनाओं को जिला स्तरीय जनसुनवाई के लिए भेजा गया। मनरेगा लोकपाल सुदेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि मजदूरों के साथ हेरा फेरी कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मजदूरों को उचित मजदूरी उनके खाते में भुगतान करने का हर संभव प्रयास करें। मौके पर बीडीओ डॉ सुधा वर्मा, ब्लो प्रमुख गीता देवी, जिप सदस्य जलेश्वर महतो, बीपीओ कामाक्ष्या प्रसाद, उप प्रमुख विजय ओझा, बीआरपी रोमा बारला, जिला स्रोत व्यक्ति रविंद्र सिंह मुंडा, पुनम कुमारी, आशा देवी, श्रीकांत महतो, बिनोद कुमार शर्मा, पुनम देवी सहित सभी पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें