आस्था के साथ की गई मां काली की पूजा-अर्चना
बरकाकाना क्षेत्र में गुरुवार को मां काली पूजा श्रद्धा के साथ की गई। विभिन्न पूजा समितियों ने मां काली की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान से पूजा की। भक्तों ने मां काली को भोग अर्पित कर देश की खुशहाली की...
बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। बरकाकाना क्षेत्र में गुरुवार को मां काली पूजा आस्था के साथ मां काली की पूजा-अर्चना श्रद्धा के साथ की गई। इस दौरान श्रीश्री काली पूजा समिति नयानगर बरकाकाना, श्रीश्री काली पूजा समिति पोचरा, श्रीश्री काली पूजा समिति चिल्ड्रेन पार्क बरकाकाना में पूजा पंडाल में मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूरे विधि-विधान से मां काली की पूजा-अर्चना की गई। इसके आलावे श्रीश्री हनुमान मंदिर सह पंच मंदिर नयानगर बरकाकाना, श्रीश्री पंच मंदिर घुटूवा, श्रीश्री काली मंदिर हेहल, श्री दक्षिणेश्वर काली मंदिर बरकाकाना में स्थापित मां काली की पूता-अर्चना की गई।बंगाली समुदाय के लोगों ने विशेष पूजा-अर्चना के बाद विभिन्न प्रकार के फल, फुल और मिठाइयों का भोग मां काली को जगाया गया। पूजा के दौरान श्रद्धालुओं ने देश की खुशहाली, सुख, समृद्धि की कामना की गई। मां काली की पूजा-अर्चना के बाद लोगों के बीच खिचड़ी के भोग का वितरण किया गया। मौके पर नवीन कुमार, विवेक सिंह, मनोज कुमार, राजदीप कुमार, हिमांशु श्रीवास्तव, सुनील कुमार, उदयनाथ मिश्रा, अमित कुमार, आशुतोश पाठक, आशुतोष सिंह, केवल बोस, सकलदीप, राज, छोटू, रोहित, संदीप, अजित गुप्ता, गयाशंकर राणा आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।