Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Local Police and BSF Honored for Peaceful Elections in Pateratu

बीएसएफ के जवानों को क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने किया सम्मानित

पतरातू के पीटीपीएस कॉलेज परिसर में समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों ने पुलिस और बीएसएफ के जवानों को विधानसभा चुनाव में उनके अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित किया। इस समारोह में कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Fri, 22 Nov 2024 11:12 PM
share Share

पतरातू, निज प्रतिनिधि। पीटीपीएस कॉलेज परिसर में शुक्रवार को स्थानीय पुलिस और बीएसएफ के जवानों को क्षेत्र के समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों ने सम्मानित किया। यह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन विधानसभा चुनाव में पुलिस और बीएसएफ के जवानों की ओर से अच्छे कार्य करने को लेकर किया गया। बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में चुनाव कार्य के लिए बीएसएफ की 78 बटालियन और पतरातू अनुमंडल पुलिस शामिल थे। समाजसेवियों ने क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान करने के उपलक्ष में इन्हें सम्मानित किया। सम्मान समारोह में मुख्य रूप से कटिया पंचायत के मुखिया किशोर कुमार महतो, समाजसेवी जय प्रकाश सिंह उर्फ ननकी सिंह, महिला नेत्री सीमा रॉय, छात्र नेता लोकेश आनंद, युवा नेता गणेश ठाकुर, युवा नेता राहुल कुमार सिंह, महाविद्यालय के प्रोफेसर कुमार मनोज, प्रो विजय कुमार आदि शामिल हुए। इस कार्यक्रम में कंपनी कमांडर शंकर लाल मीणा और थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता को शॉल ओढ़ाकर और एक - एक पौधा देकर सम्मानित किया गया। साथ ही अवनीश कुमार, सुनील कुमार सिंह, शशिकांत सिंह सहित बीएसएफ के अधिकारियों को सम्मानित किया गया। मौके पर पूरे बीएसएफ के जवान और अधिकारी शामिल थे। जबकि मौके पर विभाष कुमार, तुषार मिश्रा,गोविंद कुमार, अजीत कुमार, महफूज आलम, उज्जवल सिंह, विशाल कुमार, अभिषेक कुमार आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें