बीएसएफ के जवानों को क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने किया सम्मानित
पतरातू के पीटीपीएस कॉलेज परिसर में समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों ने पुलिस और बीएसएफ के जवानों को विधानसभा चुनाव में उनके अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित किया। इस समारोह में कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों ने...
पतरातू, निज प्रतिनिधि। पीटीपीएस कॉलेज परिसर में शुक्रवार को स्थानीय पुलिस और बीएसएफ के जवानों को क्षेत्र के समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों ने सम्मानित किया। यह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन विधानसभा चुनाव में पुलिस और बीएसएफ के जवानों की ओर से अच्छे कार्य करने को लेकर किया गया। बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में चुनाव कार्य के लिए बीएसएफ की 78 बटालियन और पतरातू अनुमंडल पुलिस शामिल थे। समाजसेवियों ने क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान करने के उपलक्ष में इन्हें सम्मानित किया। सम्मान समारोह में मुख्य रूप से कटिया पंचायत के मुखिया किशोर कुमार महतो, समाजसेवी जय प्रकाश सिंह उर्फ ननकी सिंह, महिला नेत्री सीमा रॉय, छात्र नेता लोकेश आनंद, युवा नेता गणेश ठाकुर, युवा नेता राहुल कुमार सिंह, महाविद्यालय के प्रोफेसर कुमार मनोज, प्रो विजय कुमार आदि शामिल हुए। इस कार्यक्रम में कंपनी कमांडर शंकर लाल मीणा और थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता को शॉल ओढ़ाकर और एक - एक पौधा देकर सम्मानित किया गया। साथ ही अवनीश कुमार, सुनील कुमार सिंह, शशिकांत सिंह सहित बीएसएफ के अधिकारियों को सम्मानित किया गया। मौके पर पूरे बीएसएफ के जवान और अधिकारी शामिल थे। जबकि मौके पर विभाष कुमार, तुषार मिश्रा,गोविंद कुमार, अजीत कुमार, महफूज आलम, उज्जवल सिंह, विशाल कुमार, अभिषेक कुमार आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।