डाड़ी मुखिया ने पंचायत की समस्या से अवगत कराया
गिद्दी, निज प्रतिनिधि।डाड़ी पंचायत के मुखिया लखन लाल महतो ने शनिवार को डीएमएफटी न्यास समिति की बैठक में पं

गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी पंचायत के मुखिया लखन लाल महतो ने शनिवार को डीएमएफटी न्यास समिति की बैठक में पंचायत की समस्या से अवगत कराया। डाड़ी मुखिया ने कहा उप स्वास्थ्य केंद्र में डाड़ी में डीएमएफटी से दो चिकित्सकों की बहाली की गई है। जिसे सिविल सर्जन रोस्टर बना कर चुरचू बुला लेते हैं। जो गलत है इसलिए दोनों चिकित्सकों को चुरचू नहीं बुलाया जाए। दोनों डॉकटर को उप स्वास्थ्य केंद्र डाड़ी में ही काम करने दिया जाए। इसके साथ ही डाड़ी पंचायत केज के जिस लाभुक का मछली मर गया था उसकी क्षति पूर्ति के लिए फिर से उन लोगों को अनुदान दिए जाने की मांग किया। मुखिया ने डाड़ी पंचायत में साबुन और सर्फ बनाने के लिए मशीन दिए जाने की मांग किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।