Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsLegal Action Against Mustaq Ansari for Abducting and Assaulting Minor

दुष्कर्म के लिए किशोरी को बंधक बनाने वाले मुस्ताक को जेल

भुरकुंडा में एक किशोरी को बंधक बनाने और दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी मुस्ताक अंसारी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। मुखिया विकास पांडेय की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की। पीड़िता को नशे की हालत में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Mon, 23 Dec 2024 11:51 PM
share Share
Follow Us on

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। दुष्कर्म के लिए किशोरी को बंधक बनाने का आरोपी मुस्ताक अंसारी के खिलाफ सोमवार को कानूनी शिकंजा कसा। भुरकुंडा पुलिस ने चार दिन बाद उसके खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं पीड़िता का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने भुरकुंडा रिवर साईड स्थित चीफ हाउस पंचायत के मुखिया विकास पांडेय के आवेदन पर संज्ञान लेते हुए आरोपी मुस्ताक अंसारी के खिलाफ केस दर्ज किया है। आवेदन में मुखिया ने बताया था कि 19 दिसंबर की शाम ग्रामीणों से उन्हें सूचना मिली थी कि अनाथ आश्रम के नाम पर मुस्ताक अंसारी ने पंचायत भवन के समीप जो कमरा रखा है, उसमें देह व्यापार का धंधा होता है। उस कमरे से किसी लड़की की आवाज आ रही है, जो खुद को बचाने की गुहार लगा रही है। तभी उन्होंने सीसीएल गार्ड सहित अन्य ग्रामीणों की मौजूदगी में कमरे का ताला तोड़ा, जहां एक लड़की नशे के हाल पर बेड पर पड़ी थी। उसने बताया कि मुस्ताक ने जबरन शराब पिला कर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया है। पुलिस ने मुखिया के इस आवेदन को आधार बना कर मुस्ताक के खिलाफ पीड़िता को कैद कर दुष्कर्म करने का केस दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें