दुष्कर्म के लिए किशोरी को बंधक बनाने वाले मुस्ताक को जेल
भुरकुंडा में एक किशोरी को बंधक बनाने और दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी मुस्ताक अंसारी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। मुखिया विकास पांडेय की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की। पीड़िता को नशे की हालत में...
भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। दुष्कर्म के लिए किशोरी को बंधक बनाने का आरोपी मुस्ताक अंसारी के खिलाफ सोमवार को कानूनी शिकंजा कसा। भुरकुंडा पुलिस ने चार दिन बाद उसके खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं पीड़िता का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने भुरकुंडा रिवर साईड स्थित चीफ हाउस पंचायत के मुखिया विकास पांडेय के आवेदन पर संज्ञान लेते हुए आरोपी मुस्ताक अंसारी के खिलाफ केस दर्ज किया है। आवेदन में मुखिया ने बताया था कि 19 दिसंबर की शाम ग्रामीणों से उन्हें सूचना मिली थी कि अनाथ आश्रम के नाम पर मुस्ताक अंसारी ने पंचायत भवन के समीप जो कमरा रखा है, उसमें देह व्यापार का धंधा होता है। उस कमरे से किसी लड़की की आवाज आ रही है, जो खुद को बचाने की गुहार लगा रही है। तभी उन्होंने सीसीएल गार्ड सहित अन्य ग्रामीणों की मौजूदगी में कमरे का ताला तोड़ा, जहां एक लड़की नशे के हाल पर बेड पर पड़ी थी। उसने बताया कि मुस्ताक ने जबरन शराब पिला कर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया है। पुलिस ने मुखिया के इस आवेदन को आधार बना कर मुस्ताक के खिलाफ पीड़िता को कैद कर दुष्कर्म करने का केस दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।