अंतिम व्यक्ति को सरकारी योजनाओं की मिलेगी ऑनलाइन जानकारी
महिलाओं के बीच डिजिटल टूल्स का वितरण गोला डीवीसी चौक पर शनिवार को डिजिटल एंपावरमेंट फाउंडेशन रांची और ओरेकल चैरिटीज फाउंडेशन की ओर समारोह का आयोजन कर महिलाओं के बीच डिजिटल टूल्स, लैपटॉप, प्रिंटर व...
गोला डीवीसी चौक पर शनिवार को डिजिटल एंपावरमेंट फाउंडेशन रांची और ओरेकल चैरिटीज फाउंडेशन की ओर समारोह का आयोजन कर महिलाओं के बीच डिजिटल टूल्स, लैपटॉप, प्रिंटर व अन्य समग्री का वितरण किया। डिजिटल टूल्स के माध्यम से पेनियर महिलाएं सामुदायिक सूचना संसाधन केंद्र का संचालन करेंगी। मुख्य अतिथि विधायक ममता देवी ने कहा कि सरकार की सारी योजनाएं ऑनलाइन व डिजिटल हो गई है। इस केंद्र के जरिए सरकारी योजनाओं की जानकारी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा। हर कोई सेंटर में पहुंच कर डिजिटल लिटरेसी का ज्ञान ले सकते हैं। अंतर पेनियोर महिलाएं भी इससे आत्मनिर्भर बनेगी और दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी। जिला समन्वयक ने बताया कि संस्था ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब असहाय लोगों को राष्ट्र के मुख्यधारा से जोड़ने व डिजिटल साक्षर बनाने में जुटी है। संस्था का लक्ष्य ग्रामीण स्तर सारी सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराना है।
गोला में चार जगहों में खुलेगा समुदायिक सूचना संसाधन केंद्र
गोला प्रखंड के मुपा, चाड़ी, साड़म व डुडीगाछी में समुदायिक सूचना संसाधन केंद्र खोला जायगा। इसके लिए एक हजार महिला उद्यमियों का चयन किया जा रहा हैI महिलाओं को डिजिटल ज्ञान देने के साथ उन्हें आगे बढ़ाने के लिए कई तरह का तरकीब बताया जाएगा। मौके पर विधायक प्रतिनिधि अमित कुमार, समाजसेवी सुधीर मंगलेश, बिरेंद्र प्रसाद, आशा कुमारी, रमणिका कुमारी, प्रिया कुमारी, पिंकी कुमारी, सुषमा कुमारी, विजेता कुमारी, मंजू कुमारी, बसंत बिहारी सिंह, सुदामा महतो व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।