Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsLapang Football Tournament 2025 Inaugurated in Bhurkunda with Prominent Guests

भदानीनगर में विधायक ने किया फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

भदानीनगर के आइजी मैदान में शुक्रवार को लपंगा फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का उद्घाटन हुआ। विधायक रोशनलाल चौधरी ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और कहा कि फुटबॉल युवा खिलाड़ियों को अवसर प्रदान करता है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Fri, 21 Feb 2025 09:14 PM
share Share
Follow Us on
भदानीनगर में विधायक ने किया फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भदानीनगर स्थित आइजी मैदान में शुक्रवार को लपंगा फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का शुभारंभ हुआ। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक रोशनलाल चौधरी, विशिष्ट अतिथि उप प्रमुख बबीता पांडेय, भदानीनगर ओपी प्रभारी ब्रह्मव्रत कुमार, पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम, दिलीप दांगी, राजेश मंडल और मनोज मुर्मू ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए विधायक ने कहा कि फुटबॉल दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है और मुझे यह देखकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि हमारे क्षेत्र के युवा भी इस खेल में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। विधायक ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि युवा खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधाएं और अवसर प्रदान किए जाएं, ताकि वे राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें।

यहां उद्घाटन मैच में सारण एफ सी कुजू ने 1-0 के अंतर से बांड जंगली एफसी को पराजित कर दिया। टूर्नामेंट को सफल बनाने में कमेटी के संरक्षक मुखिया आनंद दुबे, अध्यक्ष जाबिर अंसारी, उपाध्यक्ष सेवालाल बेदिया, सचिव राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष सुनील बेदिया, सदस्य विजय यादव, गौतम बेदिया, हरीश बेदिया, हसीम अंसारी, अमित बेदिया, राज करमाली, गौतम कुमार, गुड्डू कुमार, प्रीतम, सूरज, धर्मेंद्र, राकेश आदि योगदान दे रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें