भूमि सुधार उपसमाहर्ता को दिया आवेदन
अपने दिया आवेदन में शंकर चौरसिया ने बताया है कि मायल मौजा में खाता नंबर 157 में जमीन है।मेरी 3 एकड़ 5 डिसमिल जमीन का पावर ऑफ अटॉर्नी गोपाल चौधरी और पव

रामगढ़ एक प्रतिनिधि। रजरप्पा थाना क्षेत्र के चितरपुर निवासी शंकर चौरसिया ने भूमि सुधार उपसमाहर्ता रामगढ़ को आवेदन दिया है। अपने दिया आवेदन में शंकर चौरसिया ने बताया है कि मायल मौजा में खाता नंबर 157 में जमीन है। मेरी 3 एकड़ 5 डिसमिल जमीन का पावर ऑफ अटॉर्नी गोपाल चौधरी और पवन शर्मा ने लिया था। इनकी गलत मनसा के कारण मैंने अधिवक्ता के माध्यम से इन्हें जमीन की खरीद बिक्री नहीं करने की हिदायत दी थी। नोटिस मिलने के बावजूद एक साजिश के तहत इन लोगों ने एक एकड़ 34 डिसमिल जमीन हर्ष कुमार चौधरी के नाम से निबंधित कर दी।
उपरोक्त निबंधित की गई जमीन की कीमत भी मुझे प्राप्त नहीं हुई है। मामले में रजरप्पा थाने में कांड संख्या 24/25 दर्ज कराया गया है। पॉवर ऑफ़ अटॉर्नी भी रद्द किया जा चुका है। आवेदन के माध्यम से भूमि सुधार उप समाहर्ता से शंकर चौरसिया ने अपना पक्ष सुनने की अपील की है। इस मामले में गोपाल चौधरी ने बताया 2 साल पहले शंकर चौरसिया ने पॉवर ऑफ़ अटॉर्नी का रजिस्टर्ड पावर दिया था। जमीन की एवज में चेक और कैश के माध्यम से 43 लाख रुपया शंकर चौरसिया ने लिया है। बकाया 67 लाख 25 हजार रुपए जमीन पर दखल दिलाकर देने की बात हुई थी। वकील के माध्यम से शंकर चौरसिया को बकाया रुपए लेने और जमीन पर दखल दिलाने के लिए नोटिस दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।