इतिहास गवाह है बिना लड़े अधिकार नहीं मिलता: बलभद्र
वेस्ट बोकारो में श्रमिक संगठन सीटू और एआईकेएस ने केदला प्रोजेक्ट में लार्सन एंड टर्बो के अध्यक्ष एसएन सुब्रमण्यम और इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति का पुतला दहन किया। सीटू के राज्य सचिव बलभद्र...
वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। श्रमिक संगठन सीटू एवं एआईकेएस के बैनर तले रविवार को केदला प्रोजेक्ट में लार्सन एंड टर्बो के अध्यक्ष एसएन सुब्रमण्यम एवं इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति का पुतला दहन किया गया। मौके पर एक सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता संतोष कुमार और संचालन कन्हैया रविदास ने किया। सभा को संबोधित करते हुए सीटू के राज्य सचिव बलभद्र दास ने कहा मजदूर साथियों इतिहास गवाह है बिना लड़े अधिकार नहीं मिलता। आज मोदी सरकार मजदूर विरोधी और किसान विरोधी नीति के खिलाफ एक तरफ चार लेबर कोड लाकर मजदूरों के अधिकार पर हमले करने की तैयारी कर चुकी है। वहीं दूसरी तरफ एलएनटी के मालिक एसएन सुब्रमण्यम ने सप्ताह में काम के घंटे को बढ़ाकर 90 घंटे करने की मांग की है जो गैर संवैधानिक एवं अमानवीय है। जब औद्योगिक क्षेत्र के मजदूरों की तरफ से काम के घंटे आठ की जगह छह करने की मांग की जा रही है तो वहीं दूसरी ओर कॉर्पोरेट घराने के लोग मजदूरों पर तिखा हमला कर रहे है। हम इसकी घोर निंदा करते हैं तथा मजदूरों की अधिकारों के लिए हम संघर्ष को तैयार हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शंकर रजवार, प्रभु साव, विशुन रविदास, चंद्रभानु प्रताप सिंह, किशुन अगरिया, महाबिर मांझी, मानो देवी, राम कुमार, बैजनाथ, मंजू देवी, अनीता देवी, मोहम्मद नौशाद, कुदुश अंसारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।