केवि भुरकुंडा का एलुमनी मीट 22 दिसंबर को
भु केंद्रीय विद्यालय भुरकुंडा का एलुमनी मीट 22 दिसंबर को होगा। इसकी तैयारी को लेकर रविवार को भुरकुंडा रिवर साईड
भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। केंद्रीय विद्यालय भुरकुंडा का एलुमनी मीट 22 दिसंबर को होगा। इसकी तैयारी को लेकर रविवार को भुरकुंडा रिवर साईड स्थित स्कूल प्रांगण में पूर्ववर्ती विद्यार्थियों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता संजय खंडेलवाल और संचालन भूपेंद्र उर्फ जिबू सैनी ने किया। बैठक में मिलन समारोह की तैयारियों पर चर्चा हुई। बताया गया कि मिलन समारोह में पूरे देश भर से केंद्रीय विद्यालय भुरकुंडा के सैकड़ों पूर्ववर्ती विद्यार्थियों का जुटान होगा। साथ ही समारोह में स्कूल के कई शिक्षक भी शामिल होंगे, जिनके मार्गदर्शन में इसे यादगार बनाया जाएगा। इसकी तैयारी पर प्रकाश डालते हुए पूर्ववर्ती विद्यार्थियों ने बताया कि 22 दिसंबर की सुबह 9 बजे सभी स्कूल परिसर में जुटेंगे। यहां शिक्षकगण समारोह का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद स्कूल के तर्ज पर एसेंबली होगी। तत्पश्चात आर्शीवचन और सांसकृतिक कार्यक्रम के साथ सभी सामूहिक भोज का आनंद उठाएंगे। बैठक में सत्येंद्र पांडेय, महेंद्र सिंह, संतोष अरिपन्न, रामकैलास शर्मा, के राजू, अजय मित्रा, संजय कुमार रवि, दीपक मिश्रा, सुदीप चौधरी, कुंवर रणजीत सिंह, शांतनू सिन्हा, नीतीश सिंह, दुर्गेश नंदन तिवारी, संतोष शर्मा, श्यामबाबू साह, कुंदन पासवान, मुन्ना, अशोक, जितेंद्र साव आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।