हार-जीत की परवाह किए बिना आगे बढ़े खिलाड़ी : अनंत आकाश
रामगढ़ में आयोजित दो दिवसीय रामप्रसाद महतो मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का समापन हुआ। फाइनल में कलिंगा ओडिशा ने झारखंड पुलिस को 3-1 से हराया। मुख्य अतिथि अनंत आकाश और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने विजेता...

रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रांची रोड में आयोजित दो दिवसीय दिवा-रात्रि रामप्रसाद महतो मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट संपन्न हुआ। फाइनल मैच कलिंगा ओडिशा और झारखंड पुलिस के बीच खेला गया। जिसमें कलिंगा ओडिशा की टीम ने झारखंड पुलिस टीम को 3-1 से पराजित किया। फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि छावनी परिषद रामगढ़ के मुख्य अधिशासी अधिकारी अनंत आकाश शामिल हुए। वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, कैंट सांसद प्रतिनिधि अनमोल सिंह उपस्थित थे। अतिथियों ने संयुक्त रुप से विजेता टीम के बीच पुरस्कार का वितरण किया। मुख्य अतिथि ने हार - जीत की परवाह न करते हुए आगे बढ़ने का आग्रह किया। इस बीच टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही पांचों टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में गोविंद मेवाड़, सुमंत सिन्हा, आयोजन समिति संयोजक अविनाश कुमार मोनू, उपाध्यक्ष आशीष दास, अजय यादव, अवधेश राम, संतोष सिंह, राजू सिंह, महासचिव राकेश यादव, कोषाध्यक्ष राजन चौधरी, पंकज पासवान, सदस्य संजीव राय, जुगुनू प्रसाद, श्रवण कुमार, बसंत सोनी, विजय यादव, रिशु कुमार, चीकू कुमार, अंकित सिन्हा, रवि सिंह, सतीश वर्मा, पुरुषोत्तम कुमार, साहिल कुमार, प्रभात कुमार, हरीकिशोर दत्त, मनीष पॉल आदि का योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।