वेस्ट बोकारो में 120 मेधावी छात्र ज्योति फेलोशिप से हुए सम्मानित
- टाटा स्टील फाउंडेशन ने गेनवेल कॉमोसेल्स (भगवती मेमोरियल फाउंडेशन) के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन

वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। टाटा स्टील फाउंडेशन ने गेनवेल कॉमोसेल्स (भगवती मेमोरियल फाउंडेशन) के सहयोग से टाटा स्टील फाउंडेशन परिसर में शुक्रवार को ज्योति फेलोशिप पुरस्कार समारोह का आयोजन किया। इस समारोह का उद्देश्य वंचित समुदायों से ताल्लुक रखने वाले 120 प्रतिभाशाली और मेधावी छात्रों की शैक्षणिक उपलब्धियों का जश्न मनाना और उन्हें प्रोत्साहित करना था। इस फेलोशिप के लिए सभी चयनित विद्यार्थी कक्षा 7 के छात्र थे, जिन्हें एक कठिन और चुनौतीपूर्ण मेरिट-आधारित चयन परीक्षा के माध्यम से चुना गया। कुल 659 प्रतिभागियों में से ये 120 छात्र अपनी उत्कृष्ट शैक्षणिक क्षमता के बल पर विशेष रूप से चयनित किए गए। प्रत्येक छात्र को ₹6,000 की फेलोशिप राशि प्रदान की गई, जिसका उद्देश्य उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जारी रखने में सहयोग देना था। असाधारण प्रदर्शन के सम्मान में, शीर्ष सात सर्वश्रेष्ठ अंकों वाले विद्यार्थियों को टैबलेट प्रदान किए गए, ताकि वे अपने डिजिटल शिक्षा के सफर को और सशक्त बना सकें। समारोह में दीपक दास गुप्ता, जनरल मैनेजर, गेनवेल कॉमोसेल्स, नरेंद्र कुमार गुप्ता, चीफ क्वायरी-एसईबी और आदित्य सिंह, यूनिट हेड, टाटा स्टील फाउंडेशन सहित कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।
टाटा स्टील फाउंडेशन की हेड, ट्राइबल आइडेंटिटी जिरेन जेवियर टोपनो ने कहा कि ज्योति फेलोशिप कार्यक्रम केवल आर्थिक सहायता तक सीमित नहीं है। यह उन समुदायों के छात्रों के लिए समान अवसर सृजित करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जिन्हें इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है। टाटा स्टील फाउंडेशन में हम मानते हैं कि शिक्षा सशक्तिकरण की नींव है।
वित्तीय वर्ष 2024-25 में, ज्योति फेलोशिप कार्यक्रम ने एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए मांडू प्रखंड (रामगढ़ जिला) और गोमिया प्रखंड (बोकारो जिला) के 704 प्रतिभाशाली छात्रों को शैक्षणिक सहायता प्रदान की। इसके तहत कुल 77.90 लाख की फेलोशिप राशि वितरित
की गई। खास बात यह रही कि लाभार्थियों में से 439 छात्राएं थीं। जो शिक्षा में लैंगिक समानता को बढ़ावा देने की दिशा में एक सशक्त संकेत
देता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।