Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsJharkhand Pensioners Welfare Society Meeting Discusses Strengthening Organization and Pensioners Accounts

पेंशनर कल्याण समाज की बैठक में सदस्यता बढ़ाने पर दिया जोर

गोला एसएस प्लस टू हाई स्कूल में झारखंड पेंशनर कल्याण समाज की बैठक हुई। अध्यक्ष दुख हरण पोद्दार की अध्यक्षता में पेंशनरों की संख्या बढ़ाने के लिए सेवानिवृत कर्मियों से संपर्क करने का निर्णय लिया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sun, 5 Jan 2025 11:52 PM
share Share
Follow Us on

गोला, निज प्रतिनिधि। गोला एसएस प्लस टू हाई स्कूल के प्रांगण में रविवार को झारखंड पेंशनर कल्याण समाज की बैठक दुख हरण पोद्दार की अध्यक्षता में हुई। जिसमें संगठन की मजबूती पर चर्चा करते हुए समिति में पेंशनरों की संख्या बढ़ाने के लिए सेवानिवृत कर्मियों से संपर्क करने का निर्णय लिया गया। पेंशनरों से अपने-अपने खाते का सारांश निकालने के लिए कहा गया। ताकि यह पता चल सके कि पेंशनरों के खाते में नियमित पेंशन आ रहा है या नहीं। बैठक के अंत में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर रामस्वरूप लाल खन्ना, गोपी प्रसाद, काशीनाथ राम बेदिया, गिरधारी प्रजापति, बच्चन प्रजापति, बासुदेव महथा, सोहन राम बेदिया, बाल गोविंद करमाली, बलराम करमाली, श्रीकांत महतो, लालजी राम बेदिया, चंद्र मोहन बेदिया, घनश्याम प्रजापति, पारस नाथ बेदिया और अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें