जिले के खिलाड़ियों का सांसद ने बढ़ाया उत्साह
झारखंड राज्य स्तरीय 18वीं जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2024 के लिए रजरप्पा स्टेडियम में चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। लगभग 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया। गिरिडीह सांसद और केंद्रीय सचिव ने खिलाड़ियों...
रजरप्पा, निज प्रतिनिधि। झारखंड राज्य स्तरीय 18वीं जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2024 को लेकर रविवार को रजरप्पा स्टेडियम में रामगढ़ जिला एथलेटिक्स टीम गठन के लिए चयन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। मौके पर जिले भर से लगभग 300 खिलाड़ी भाग लिया। इस दौरान इवेंट शुरू होने के बाद गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और केंद्रीय सचिव अमृतलाल मुंडा रजरप्पा स्टेडियम पहुंच कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि आने वाले जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करते हुए जिला का नाम रौशन करें। इस दौरान चयन प्रतियोगिता में कुल 68 बालक, बालिका खिलाड़ियों का चयन किया गया। जिसमें 39 बालक व 29 बालिका खिलाड़ी शामिल है। एथलेटिक्स एशोसिएशन के सचिव सीडी सिंह ने बताया कि ये सभी खिलाड़ी आगामी 27 सितंबर को शाम चार बजे रजरप्पा स्टेडियम में रिपोर्ट करेगें। इस चयन प्रतियोगिता में कमरुद्दीन, सुमित, कंचन कुमार, नवीन कुमार, सोनू, जय विजय, महेश, भरत, अमित, आनंद तिग्गा, पियूष का सहयोग सराहनीय रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।