पेज एक के लिए: हेमंत सोरेन की सरकार में झारखंड की माटी, बेटी और रोटी कुछ भी सुरक्षित नहीं: हिमंता विश्वा सरमा
--कुजू में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में असम के मुख्यमंत्री की चुनावी सभा झरखंड की हेमंत सोरेन सरकार राज्य को पूरी तरह बर्बाद कर अपना वोट बैंक बढ़ाने की
कुजू, निज प्रतिनिधि। झरखंड की हेमंत सोरेन सरकार राज्य को पूरी तरह बर्बाद कर अपना वोट बैंक बढ़ाने की होड़ में घुसपैठियों के सामने नतमस्तक है। इनके रहते न तो झारखंड की माटी, बेटी और रोटी ही सुरक्षित है।जो सरकार रामनवमी जुलूस व दुर्गा मां की प्रतिमा विसर्जन नहीं होने देती ऐसी सरकार को गंगा मां में फेंक दीजिए। राज्य में जमे घुसपैठिए को एनडीए की सरकार बनते ही एक-एक को चुन-चुनकर बाहर निकाला जाएगा। उक्त बातें असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा ने कुजू के पब्लिक हाई स्कूल मैदान में मांडू विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो के पक्ष में अयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि आलमगीर आलम व इरफान अंसारी सुन लें शु्क्रवार को स्कूल बंद कराया गया तो हुनमान जी की पूजा के लिए मंगलवार को स्कूल बंद करना चाहिए। कहा अबुबा आवास योजना में बगैर रुपए दिए एक भी लोगों को आवस नहीं मिलता, वास्तव में इस योजना को बबुआ योजना कर देना चाहिए। इसी योजना से वसूला गया नोटों का जखीरा आलमगीर आलम और इरफान अंसारी के पास से बरामद किया गया। कहा पीएम बोलते हैं एक रहेगा तो सेफ रहेगा। ये चुनाव हिंदुओं को एक होकर रहने का चुनाव है। हिंदु समाज एक होगा तो भारत विश्व गुरू बनेगा। उन्होंने झारखंड और हिंदु समाज के लिए किए गए एक कम को बताने की बात कही।कहा सता पर बैठने के समय हेमंत बाबु पांच लाख लोगों को नौकरी देने की बात अपने पिता की कसम खाकर कहा था। नौकरी से वंचित रहने वाले किसी भी युवा को पांच हजार रुपया नहीं मिला। कहा ऐसी झूठी सरकार को सता से बेदखल करने का समय आ गया है। इससे पूर्व अंगवस्त्र व बुके देकर उनका स्वागत किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।