Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsJharkhand Democratic Revolutionary Front Demands Solutions for Local Issues in Ramgarh

स्थानीय लोगों की मांग को लेकर जेएलकेएम करेगा आंदोलन

- एसआरयू रांची रोड जीएम से से मिला एक प्रतिनिधिमंडल झारखंड, रामगढ़, रांची रोडझारखंड, रामगढ़, रांची रोड झारखंड, रामगढ़, रांची रोड

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Fri, 25 April 2025 11:47 PM
share Share
Follow Us on
स्थानीय लोगों की मांग को लेकर जेएलकेएम करेगा आंदोलन

रामगढ़, शहर प्रतिनिधि झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा रामगढ़ इकाई का प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 8 सेवटा स्थित स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया, भारत रिफ्रैक्टरीज लिमिटेड प्लांट लिमिटेड रांची रोड, मरार महाप्रबंधक से मिला। इस दौरान 14 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। इसके तहत सेवटा ग्राम के ग्रामीण विस्थापितों को योग्यता अनुसार स्थाई एवं अस्थाई रूप से बहाली करने, ग्रामीणों को पीने का पानी उपलब्ध कराने, ग्रामीणों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने, स्कूल बस की सुविधा चालू, स्वास्थ्य की सुविधा प्रदान करने, प्रदूषण पर नियंत्रण, आसपास क्षेत्र में लाईट की व्यवस्था, सुरक्षा प्रहरी में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने, खेलकूद एवं मनोरंजन आदि का साधन उपलब्ध कराने आदि मांग शामिल है। एक पखवारे के अंदर सभी समस्याओं का समाधान करने की मांग की गई। ऐसा नहीं करने पर जेएलकेएम की ओर से आंदोलन का चेतावनी दिया। ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से रवि महतो, लीलावती महतो, प्रदेश मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो, शिवदयाल प्रसाद, पवन कुमार, शिवकुमार प्रसाद, प्रेमजीत प्रसाद, राहुल रजवार, उत्तम कुमार, अर्जुन कुमार, अनीता देवी, उषा कुमारी, जयंती कुमारी, सुरेंद्र महतो, लक्ष्मण महतो, दीपक महतो, अनिल महतो, सतेंद्र महतो, अर्जुन तुरी, विशाल कुमार, बंटी कुमार आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें