चुनाव परिणाम जानने के लिए टीवी मोबाइल से दिनभर चिपके रहे लोग
गिद्दी में झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम जानने के लिए लोग उत्सुक रहे। लोग टीवी और मोबाइल पर परिणाम देख रहे थे और चौक, बाजार में चर्चा कर रहे थे। एनडीए समर्थक कम सीटों पर जीतने से उदास थे, जबकि इंडी...
गिद्दी, निज प्रतिनिधि। झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम जानने के लिए शनिवार को गिद्दी कोयलांचल के लोग दिन भर उत्सुक रहे। इस दौरान कई लोग टीवी सेट से तो कई लोग मोबाइल से दिन भर चिपके रहे। वहीं चौक, बाजार और चाय दुकानों में दिन भर लोगों के बीच जीत हार की चर्चा होते रही। लोग बाग मांडू विधानसभा सीट के मतगणणा पर नजर रखने के साथ साथ कौन पार्टी और गठबंधन दल के प्रत्याशी किस सीट से जीत रहे हैं। इसे जानने को लेकर भी उत्सुक रहे। वहीं पसंदीदा गठबंधन के प्रत्याशी के हार जीत के बाद हार जीत के कारणों को लेकर भी चर्चा करते देखे गए। कुछ उम्मीदावार के हारने जीतने के बाद अगले पांच साल तक किसे क्या लाभ और किसे क्या नुकसान उठाना पड़ सकता है। इस पर भी लोगों के बीच चर्चा होते रही। इस चुनाव में एनडीए गठबंधन के समर्थक कम सीटे जीतने से उदास और मायूस नजर आए। वहीं इंडी गठबंधन के समर्थक गठबंधन दलों को अधिक सीट जीतने से खुश नजर आए। इस दौरान कई लोग किसी खास प्रत्याशी के जीत हार पर शर्त भी लगा रखे थे। जिसमें मिठाई, चिकन और मटन पार्टी आदि शर्त लगाया था। जीत हार के पूरा परिणाम आने के बाद जीते हुए दल गठबंधन के दल नारा लगाकर मिठाई बांट कर बम पटाखा फोडकर खुशी को इजहार किया। वहीं हारे हुए दल गठबंधन प्रत्याशी के लोग हारने के कारणों के लिए नेताओं को टिकट बंटवारे को लेकर दोषी ठहराते नजर आ रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।