भुरकुंडा में आंगनबाड़ी कर्मियों ने किया धरने का ऐलान
झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी सेविका सहायिका कर्मचारी संघ की बैठक भुरकुंडा पंचायत भवन में हुई। इसमें मुख्य रूप से अपनी मांगों के समर्थन में एकदिवसीय धरना देने का निर्णय लिया गया। प्रमुख मांगों में पोषण...

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी सेविका सहायिका कर्मचारी संघ की बैठक सोमवार को भुरकुंडा पंचायत भवन में हुई। इसकी अध्यक्षता सुनैना देवी और संचालन सायरा खातून ने किया। इसमें मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष संजीदा खातून, संयोजक प्रेमनाथ विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष शौकत खान, सहजनाथ बेदिया, प्रदेश प्रभारी इम्तियाज अहमद उपस्थित है। बैठक में अपनी मांगों के समर्थन में जिला कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना देने का निर्णय लिया गया। इसमें पोषण ट्रैकर लगाने, ऑडिट कर संपूर्ण मानदेय का भुगतान करने, पूर्व की भांति पोषाहार का भुगतान एडवांस में करने, ऑडिट कर संपूर्ण बकाया का भुगतान लोकल बाजार की दर से करने और नियमावली लागू कर स्थायीकरण करने की मांग मुख्य रूप से शामिल है।
बैठक में सुमित्रा देवी, सफीना खातून, सायरा खातून, देवकी कुमारी, सरिता देवी, गीता देवी, रानी देवी, विमला देवी, कौशल्या देवी, दशमी देवी, सीता देवी, अनीता देवी, किरण देवी आदि शामिल थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।