महात्मा गांधी स्कूल में 116 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
झारखंड अधिविद्य परिषद रांची की वार्षिक परीक्षा भुरकुंडा में सफलतापूर्वक आयोजित की गई। पावन क्रूस और उत्क्रमित मध्य विद्यालय मतकमा सेंटर में 110 छात्राएं और 6 विद्यार्थी शामिल हुए। स्थानीय मुखिया और...

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। झारखंड अधिविद्य परिषद रांची की ओर से संचालित आठवें वर्ग की वार्षिक परीक्षा विद्वार्थी सेंटर में दे रहे हैं। महात्मा गांधी हाई स्कूल भुरकुंडा को पावन क्रूस और उत्क्रमित मध्य विद्यालय मतकमा का सेंटर बनाया गया है। सोमवार को यहां पावन क्रूस की 110 छात्राएं और उमवि मतकमा के 6 विद्यार्थियों ने पेपर वन और टू की परीक्षा दी। परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न करने में स्थानीय मुखिया व्यास पांडेय, पंचायत सचिव पूजा सिंह, प्रधानाध्यापक कैलाश राम, शिक्षिका निक्की कुमारी, उषा कुमारी, वीणा कुमारी, रेखा कुमारी, अनामिका कुमारी, आनंद कुमार बरला, राजीव कुमार उरांव, मोगल राम, लालदेव मुंडा आदि ने योगदान दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।