Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsJakomu 39 s delegation met with PO on quarterly matter

क्वार्टर मामले पर पीओ से मिला झाकोमयू का प्रतिनिधिमंडल

सीसीएल कर्मी जितेंद्र नाथ टुड्डू के क्वार्टर का मामला इन दिनों भुरकुंडा कोलियरी में गरमाया हुआ है। इस मामले पर आंदोलित झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Fri, 12 March 2021 03:05 AM
share Share
Follow Us on

भुरकुंडा। निज प्रतिनिधि

सीसीएल कर्मी जितेंद्र नाथ टुड्डू के क्वार्टर का मामला इन दिनों भुरकुंडा कोलियरी में गरमाया हुआ है। इस मामले पर आंदोलित झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को भुरकुंडा पीओ जितेंद्र कुमार सिंह से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से शामिल यूनियन के क्षेत्रीय सचिव सह झामुमो के केंद्रीय सचिव संजीव बेदिया ने पीओ से जितेंद्र नाथ टुड्डू को शीघ्र आवंटित क्वार्टर दिलवाने की मांग की। कहा कि इस विषय पर वे राजनीति बर्दाश्त नहीं करेंगे। हाउसिंग बोर्ड ने जितेंद्र को विधिवत क्वार्टर आवंटित किया है। यदि प्रबंधन ने किसी के दबाव में आकर कोई गलत निर्णय लिया तो झाकोमयू क्रमवार आंदोलन का शंखनाद करेगा। वार्ता में पीओ ने कहा कि प्रबंधन किसी के दबाव में आकर कोई निर्णय नहीं लेने वाला। सारी प्रक्रिया नियम के तहत ही होगी। वार्ता में यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष संजय वर्मा, सोनाराम मांझी, झामुमो के केंद्रीय सदस्य मुकेश राउत, संजय करमाली, ग्यास खान, उदय मालाकर, प्रमोद राय, जग्गू घांसी, शौकत अंसारी, मुकेश पासवान, गुदरिया बेदिया, महेश सोनी, अनिल एक्का, भोलू हासमी आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें