मारवाड़ी महिला समिति ने लगाया हेपेटाइटिस बी टीकाकरण शिविर
रामगढ़ में मारवाड़ी महिला समिति ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर होप हॉस्पिटल में निःशुल्क हेपेटाइटिस बी टीकाकरण शिविर का आयोजन किया। समिति की अध्यक्ष निशा जैन ने बताया कि हेपेटाइटिस बी एक संक्रामक...

रामगढ़, निज प्रतिनिधि मारवाड़ी महिला समिति रामगढ़ शाखा ने शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रांची रोड स्थित होप हॉस्पिटल में निःशुल्क हेपेटाइटिस बी टीकाकरण शिविर लगाया। इसके अंतर्गत जिले वासियों को निःशुल्क हेपेटाइटिस बी का टीका लगाया गया। कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए समिति की अध्यक्ष निशा जैन ने बताया हेपेटाइटिस बी एक अत्यंत संक्रामक बीमारी है। इसकी रोकथाम के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि शिविर में हेपेटाइटिस बी मुक्त करने में टीका जरूर लगवाए। कहा कि हमारा यह कार्यक्रम हमारी संस्था के सिद्धांत बहुजन हिताय बहुजन सुखाय को प्रतिफलित करता है। हम अपनी समिति के माध्यम से आगे भी इस तरह का आयोजन करके समाज को रोग मुक्त करने की दिशा में सार्थक प्रयास करते रहेंगे। इस अवसर पर समिति की बहनों ने स्थानीय गौशाला परिसर में जाकर गायों को लापसी और चारा खिलाया। कार्यक्रमों को सफल बनाने में समिति की अरुणा जैन, सचिव रिद्धि जैन, पुष्पा अग्रवाल आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।