Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsInternational Labor Day Celebration in Bhurkunda Workers Rights and Unity Discussed

भुरकुंडा में एनसीओइए सीटू ने मनाया मजदूर दिवस

अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर भुरकुंडा में एनसीओइए सीटू के कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्षेत्रीय अध्यक्ष वासुदेव साव ने झंडोतोलन किया और श्रमिकों के अधिकार तथा संगठन की मजबूती पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Fri, 2 May 2025 08:42 PM
share Share
Follow Us on
भुरकुंडा में एनसीओइए सीटू ने मनाया मजदूर दिवस

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर बुधवार को भुरकुंडा रिवरसाइड स्थित एनसीओइए सीटू के बरका-सयाल क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसका शुभारंभ क्षेत्रीय अध्यक्ष वासुदेव साव ने झंडोतोलन कर किया। इसके बाद मजदूरों के अधिकार, संगठन की मजबूती और श्रमिक एकता पर विचार-विमर्श किया गया। क्षेत्रीय अध्यक्ष वासुदेव साव ने कहा कि मजदूरों के संघर्षों और अधिकारों को याद करने का यह दिन हमें एकजुट होकर अपनी ताकत को पहचानने की प्रेरणा देता है। क्षेत्रीय सचिव रामनरेश सिंह ने कहा कि आज के दौर में मजदूरों को एकजुट होकर अपने हक की लड़ाई लड़नी होगी, तभी उन्हें उनका वाजिब हक मिलेगा।

वहीं पीडी सिंह ने कहा कि श्रमिक संगठन की ताकत ही मजदूरों की सुरक्षा की गारंटी है। हम हर मंच पर उनके हितों की लड़ाई लड़ते रहेंगे। कार्यक्रम में संतोष यादव, सुभाष तिवारी, संजय कुमार, सुशील सिंह, असगर अंसारी, प्रमोद सिंह, सन्यासन घोष, सकला महतो, विक्रमादित्य सिंह, दिलीप सिंह, किरण कुमार, ऐतवा उरांव, गणेश उरांव, अशोक सिंह और मनोज सिंह आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें