Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Intense Election Campaigning in Mandu Candidates Mobilize Family for Votes

चुनाव विशेष : गृहस्थी छोड़ अपने पति की हस्ती बनाने में जुटी प्रत्याशी पत्नियां

मांडू विधानसभा मतदान की तिथि नजदीक है, जिससे चुनाव प्रचार तेज हो गया है। प्रत्याशियों ने अपने परिवार के सदस्यों को भी प्रचार में शामिल किया है। पत्नियाँ और बुजुर्ग पिता घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Tue, 19 Nov 2024 01:33 AM
share Share

मांडू। मांडू विधानसभा मतदान की तिथि नजदीक आने के साथ ही चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है। अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए प्रत्याशी दिन-रात एक किए हुए हैं। इसके बावजूद प्रत्याशियों ने खुद को हर मतदाता तक पहुंचता न देख परिवार के अन्य सदस्यों और रिश्तेदारों को भी प्रचार के लिए मैदान में उतार दिया है। प्रत्याशी की पत्नियां गृहस्थी छोड़कर अपने पति की हस्ती बनाने में जुटी हैं, तो कहीं बुजुर्ग पिता घर-घर जाकर अपने बेटे के लिए आशीर्वाद मांग रहे हैं। रिश्तेदार भी नियमित जनसंपर्क के जरिए अपने परिवार के सदस्य का टेंपो हाई करने की कोशिश कर रहे हैं। जिले में 20 नवंबर को मतदान होना है। चुनाव में अब गिनती के दिन शेष रह जाने के कारण हर प्रत्याशी तूफानी दौरे कर ज्यादा से ज्यादा लोगों से रूबरू होने की कोशिश कर रहे है। विशेष कर हर कार्यकर्ता से मिलने की कोशिश कर रहे हैं। ताकि किसी को यह कहने का अवसर न मिले कि वह उनसे वोट मांगने नहीं आए। सुबह से लेकर शाम तक प्रचार करने के बाद भी हर मतदाता तक अपनी पहुंच होती न देख प्रत्याशियों ने अपने परिवार के सदस्यों को भी चुनाव मैदान में उतार दिया है। कई अन्य प्रत्याशियों के भी पारिवारिक सदस्य कमर कस मैदान में उतर चुके हैं। प्रत्याशियों के साथ उनके परिवार के सदस्यों के चुनाव प्रचार में उतरने से माहौल रोचक होता जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें