Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Infectious father dies in front of nurse daughter

नर्स बेटी के सामने इलाजरत संक्रमित पिता ने तोड़ा दम

इस कोरोना संक्रमण के माहौल में ना जाने कब किसकी मौत की खबर आ जाय यह कह पाना अब मुश्किल है। धीरे धीरे वेस्ट बोकारो में कई टिस्को श्रमिकों और आम...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sun, 16 May 2021 03:02 AM
share Share

वेस्ट बोकारो। निज प्रतिनिधि

इस कोरोना संक्रमण के माहौल में ना जाने कब किसकी मौत की खबर आ जाय यह कह पाना अब मुश्किल है। धीरे धीरे वेस्ट बोकारो में कई टिस्को श्रमिकों और आम लोगों को कोरोना अपना शिकार बना चुका है। सनाका हॉस्पिटल दुर्गापुर में कार्यरत नर्स बेटी पारुल सिन्हा के सामने ईलाजरत संक्रमित पिता ने दम तोड़ा और दिल को लहुलुहान कर गया। शनिवार को सांस की शिकायत होने पर उन्हें स्थानीय टाटा सेंट्रल अस्पताल लाया गया था। जहां संक्रमित पाये जाने और ऑक्सीजन लेवल कम होने पर उन्हें कोविड वार्ड में ऑक्सीजन के साथ रखा गया। जांच के दौरान उनका लंग्स भी संक्रमित पाया गया। जिसके बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर ईलाज के लिए बाहर ले जाने की सलाह दी। रविवार को उन्हें एंबुलेंस में दुर्गापुर अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी बेटी खुद नर्स की ड्यूटी में थी और दिन रात अन्य मरीजों के साथ अपने पिता की भी सेवा में जुटी थी। वहां वह पांच दिन डॉक्टर के निगरानी में आईसीयू में थे और उन्हें प्लेटलेट चिकित्सा भी दी गई। लेकिन कुछ काम न आया और आखिरकार शुक्रवार को वह कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए। शुक्रवार की शाम कोविड गाइड लाइन के अनुसार वहां के प्रशासन ने उनका अंतिम संस्कार किया। वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को टिस्कोकर्मी जे टोपनो सांस की शिकायत पर टाटा सेंट्रल अस्पताल ले जाया गया। संध्या 7:30 बजे वह भी जिंदगी की जंग हार गए। वह घर पर ही ईलाज करा रहे थे। गंभीर मामला होने पर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जे टोपनो टाटा स्टील के ईआईटी विभाग (टेलीफोन एक्सचेंज) में कार्यरत थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें