भारत रत्न भीम राव अंबेडकर के प्रति टिप्पणी पर इंडिया गठबंधन नेताओं ने जताया विरोध
बरकाकाना में इंडिया गठबंधन नेताओं की बैठक हुई, जिसमें गृहमंत्री अमित शाह के बाबा भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान की निंदा की गई। वक्ताओं ने कहा कि शाह का बयान अपमानजनक है और उन्होंने इस्तीफे की मांग की।...
बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। इंडिया गठबंधन नेताओं की एक बैठक रविवार को कोऑपरेटिव मार्केट नया नगर बरकाकाना में संपन्न हुई। बैठक में भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह क़े सदन में भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर के बारे में दी गई बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए विरोध प्रकट किया। वक्ताओं ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने संविधान निर्माता के बारे में कहा कि अगर इतना आप भगवान का नाम लेते, तो आपको भगवान मिल जाता। इस बात से आम जनमानस में आक्रोश है। बैठक के माध्यम से सभी लोगों ने इस बयान की घोर निंदा की और केंद्रीय गृहमंत्री का इस्तीफा की मांग की गई। वक्ताओं ने कहा शायद गृहमंत्री इस बात को भूल गए कि बाबा भीम राव अंबेडकर संविधान रचयिता रहे है और इसी संविधान ने आम आदमी को अधिकार दे रखा है। कहा कि बाबा भीम राव साहेब केवल नाम ही नहीं बल्कि एक विचारधारा है। बाबा साहब ने शोषित, वंचित, गरीब लोगों के लिए मसीहा रहे है। ऐसे महान पुरुष जिनको गरीब, पिछड़ा, वंचित आदि अपना आदर्श मानते है। उनके नाम का इस तरह सदन में खिल्ली उड़ाना बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का घोर अपमान है। मौके पर प्रदीप करमाली, संजीव कुमार साहू, बालदेव राम, रामा ठाकुर, बालेश्वर बेदिया, रमाकांत दुबे, मदन दांगी, देवानन्द प्रसाद, राजकिशोर पांडेय, आलम अंसारी, मुस्लिम अंसारी, शिबू महतो, कोलेश्वर महतो, बारीक अंसारी, शशि श्रीवास्तव, आजाद अंसारी, रंजीत करमाली, अंजू देवी, रामशरण गिरी सहित कई लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।