Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsInauguration of Vincent Auditorium at Vincent Public School Ramgarh

विनसेंट पब्लिक स्कूल में विधिक जागरुकता सह ऑडिटोरियम का उद्घाटन

शहर प्रतिनिधि विनसेंट पब्लिक स्कूल में विधिक जागरुकता सह ऑडिटोरियम का उद्घाटन, बतौर मुख्य अतिथि जिला सत्र न्यायाधीश हुए शामिल -

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Wed, 15 Jan 2025 07:47 PM
share Share
Follow Us on

रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। बिंझार स्थित विनसेंट पब्लिक स्कूल परिसर रामगढ़ में विंसेंट ऑडिटोरियम का उद्घाटन समारोह हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार दुबे शामिल हुए। वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में कार्यकारी अध्यक्ष न्यायाधीश संजय कुमार, डालसा सचिव अनिल कुमार, पीएन सिंह उपस्थित थे। साथ ही विधिक जागरुकता शिविर का भी आयोजन हुआ। अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन किया। प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार दुबे ने कहा कि विद्यालय में काफी बडा ऑडिटोरियम बनाया गया है। इससे बच्चों को पढाई के साथ वाद-विवाद सहित अन्य गतिविधियों में उम्दा प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। साथ ही बच्चों के सर्वागींण विकास को गति मिलेगी। सबसे अच्छी पहल विद्यालय का लीगल लिटरेसी क्लब जुड़ना है। इसके माध्यम से बच्चों को जिला स्तर पर भी भाग लेने का कई अवसर मिलेगा। अध्यक्षयीय भाषण के दौरान अरूण कुमार सिंह ने कहा कि इस ऑडिटोरियम में 2500 कुर्सियां लगाने की जगह है। साथ ही यह करीब 9 हजार स्क्वायर फीट में फैला है। जो इसे विशेष बनाता है। विद्यालय के 14 वर्ष पूरे होने पर जिला व सत्र न्यायाधीश के द्वारा उद्घाटन होना गौरव की बात है। समारोह का संचालन शिक्षिका कुमारी अनामिका ने किया। जबकि इससे पूर्व स्वागत भाषण एकता कुमारी ने दिया। इससे पूर्व सभी अतिथियों का स्वागत बुके देकर हुआ।

विनसेंट पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने एक बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से मौजूद अतिथियों का मनमोह लिया। पारंपरिक नृत्य और संगीत प्रस्तुत किए गए। मौके पर शिव वाटिका ट्रस्ट के संस्थापक जयप्रकाश पांडेय, अनामिका राधा, शमा परवीन, धनंजय कुमार सिंह, अभिषेक दुबे, रिंटू कुमारी, ललिता सोरेन, शोभा कुमारी, रणवीर कौर, पूर्णिमा कुमारी, शशि पांडेय सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं व स्कूली बच्चे मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें