Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Inadequate Infrastructure Causes Fatal Accidents in Ramgarh

आधे-अधूरे निर्माण से जिले में कई क्षेत्र के लोग परेशान, कई सड़क व पुल है अधूरे

रामगढ़ में अधूरे निर्माण के कारण दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है। हाल ही में, हजारीबाग में एक बस पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई। कुजू और पतरातू में भी कई सड़कों का निर्माण अधूरा पड़ा है, जिससे लोगों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Fri, 22 Nov 2024 01:21 AM
share Share

रामगढ़, प्रतिनिधि। आधे-अधूरे निर्माण से हर दूसरे दिन कहीं न कहीं दुर्घटनाएं होती रहती है। गुरुवार को ही हजारीबाग के बरकट्ठा में कोलकत्ता से पटना जा रही वैशाली बस अधूरे सड़क पर एक डायवर्जन के पास पलट गई। जिससे 5 लोगों की मौत हो गई। ऐसे ही छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं अक्सर अधूरे पड़े निर्माण की वजह से होती है। रामगढ़ जिला में भी कई सड़कों का काम अधूरा पड़ा है। रामगढ़ में कुजू के नया मोड़ से गिद्दी हीरक पथ कई वर्षों से अधूरा पड़ा है। वहीं पतरातू के कटिया से कोतो के तुरी टोला तक बन रही सड़क पर भी आधा-अधूरा काम के बाद बंद है। गोला में भी हेसापोड़ा के परसा डीह में दामोदर के ऊपर बना पुल जो गोला थाना व महुवा टांड़ थाना को सीधे जोड़ने का काम करता वो भी बन कर तो तैयार है। पर पुल तक कोई पहुंच पथ न होने से लोगों उबड़-ख़बड़ रास्ते से होकर पुल पहुंचते है। जिस कारण कई लोग बाइक से गिरकर घायल हो चुके हैं। उसके अलावा अधूरे-ओढ़े सड़क व अन्य जगहों पर काफी सारा रॉ मटेरियल या फिर मिट्टी रहती है। जिस कारण धूल के गुब्बार उड़ता हैं। अचानक हवा चलने या बड़े वाहनों के गुजरने से ऐसे स्थानों पर लहब धूल उड़ता है। जिस कारण पीछे चल रहे वाहन एकाएक आगे कुछ नहीं दिखता। इससे भी दुर्घटना का खतरा बना रहता है।

- पुल बना पर पहुंच पथ अधूरा

गोला के हेसपोड़ा के परसाडीह में करोड़ों की लागत से दामोदर के ऊपर पुल तो बन गया पर उस पुल तक बनने वाला पहुंच पथ आज तक अधूरा है। जिस कारण लोगों को लंबी दूरी तय कर रजरप्पा वाली सड़क से जाना पड़ता है। नहीं तो पुल को पार करने के लिए लोग जंगल से उबड़-ख़बड़ रास्तों का उपयोग कर पुल तक पहुंचते हैं। जिस कारण कई लोग अपने दुपहिया वाहनों से पुल तक पहुंचने के चक्कर में गिर कर घायल हुए हैं। इसके अलावा पुल होते हुए भी बहुत से ग्रामीण नाव के सहारे नदी पार करने को विवश है। जिस कारण भारी बारिश के बाद बाढ़ से बड़ी घटना की आशंका बनी रहती है। ग्रामीण सरजू उरांव का कहना है कि जल्दी ललपनिया जाने के लिए जल्दबाजी में हमे कभी कभी कच्चे सड़क का इस्तेमाल कर पुल तक जाना पड़ता है। खराब सड़क के कारण गिरने का डर लगा रहता है। कई बार पहुंच पथ बनाने की बात उठाई गई है पर काम आज तक अधूरा है।

- कुजू के नया मोड़ से गिद्दी हीरक पथ कई वर्षों से है अधूरा

कुज्जु के नया मोड़ से गिद्दी हीरक पथ अधूरा होने के साथ साथ जर्जर भी हो चुका है। जब रोड तैयार हो रही थी तब एजेंसी ने जैसे-तैसे रोड पर रोड़ी-बजरी की एक लेयर चढ़ा कर हाथ झाड़ लिया था। जिस कारण सड़क सही ढंग से पूरी नहीं बन सकी। अब आलम यह है कि सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं व रोड़ी-बजरी निकली हुई है। जिस कारण आधे दर्जन से ज्यादा लोग वहां गिर कर घायल हो चुके हैं। इस संबंध में सीसीएल कुजू क्षेत्र के स्टाफ ऑफिसर विजय प्रकाश ने बताया कि रोड के कालीकरण व पूर्ण निर्माण को लेकर टेंडर हो चुका है। अवार्ड होते ही उसका काम शुरू हो जाएगा।

- आधी अधूरी बनी है पतरातू प्रखंड का कटिया और कोतो पंचायत को जोड़ने वाली सड़क

पतरातू प्रखंड का कटिया गांव से लेकर कोतो तुरी टोला रोड़ वर्षों से निर्माणाधीन है। हालांकि विधानसभा चुनाव होने से तीन चार माह पूर्व इस सड़क को विधायक मद से कुछ दूरी तक पीसीसी पथ बनाया गया है। फिर भी पतरातू प्रखंड का यह कटिया और कोतो पंचायत को जोड़ने वाली सड़क आधी अधूरी ही बन पाई है। जिससे लोगों को आने जाने में काफी कठिनाई होती है। इस संबंध में कटिया पंचायत के मुखिया किशोर कुमार महतो बताते हैं कि कटिया गांव के ऊपर टोला हनुमान चौक से लेकर कोतो तुरी टोला की दूरी महज दो किलो मीटर होगी। यह सड़क आज भी आधी अधूरी बनी हुई है। उन्होंने बताया कि इस सड़क को विधायक मद से दो-दो लाख रुपए कुल चार लाख रुपए की योजना से दो बार बनाया गया। इन दोनों योजनाओं से सिर्फ आधा किलोमीटर ही सड़क बनाया जा सका है। दूसरी और कटिया गांव के ग्रामीण विजय महतो बताते हैं कि इस सड़क के नहीं बनने से ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इस सड़क को और एक किलोमीटर बनाया जाता तो कटिया हनुमान चौक से कोतो के तुरी टोला की दूरी कम हो जाती और ग्रामीणों को काफी सुविधा होता। पतरातू प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार गुप्ता बताते हैं कि इस सड़क के निर्माण के लिए आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद वह जांच कर आगे का काम करने का प्रयास करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें