Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Immortal martyrs remembered on JMM 39 s 42nd Foundation Day in Kuju

कुजू में झामुमो के 42 वें स्थापना दिवस पर याद किए गए अमर शहीद

कुजू नयामोड़ स्थित शहीद निर्मल महतो स्मृति भवन में आयोजित झामुमो के 42 वें स्थापना दिवस में अमर शहीदों को याद किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Mon, 5 April 2021 03:10 AM
share Share

कुजू। निज प्रतिनिधि

कुजू नयामोड़ स्थित शहीद निर्मल महतो स्मृति भवन में आयोजित झामुमो के 42 वें स्थापना दिवस में अमर शहीदों को याद किया गया। आयोजित कार्यक्रम में शहीद निर्मल महतो, स्वर्गीय टेकलाल महतो व स्वर्गीय दुर्गा सोरेन के तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर व पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि झामुमो इन शहीद नेताओं के खून पसीने से सिंचने व संघर्षों के बल पर जनता की आवाज मुखर करने के साथ अलग राज्य के आंदोलन को मुकाम तक पहुंचाया। अब इसे सजाने और सवारने की भी जबाबदेही हमसबों की है। इसे पूरा करने का बीड़ा सत्तासीन हेमंत सरकार के साथ ही आमजन की है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर हज़ारीबाग में आयोजित स्थापना दिवस समारोह को स्थगित कर केंद्रीय कमेटी के निर्देश पर स्थापना दिवस समारोह प्रत्येक प्रखंड के पार्टी कार्यालय में आयोजित किया गया। वहीं रतवे पंचायत अध्यक्ष मुखलाल महतो के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मांडू प्रखंड सचिव संतोष कुमार ने की। कार्यक्रम में राजकुमार महतो, रामचंद्र वर्मा, खागेश्वर महतो, मोगलचंद्र पटेल, रामनाथ महतो, मोहरलाल महतो, गुलाम नबी, सुरेशचंद्र पटेल, बादल महतो, मनोज ठाकुर, राजनाथ महतो, राम कुमार सिंह, बासुदेव गंझू, कैलाश मांझी, मो यासीन, राजेश महतो, उत्तम कुमार, दिनेश बेदिया, देवकी महतो, पूषन महतो, मंगू गंझू, सुरेश महतो, राजदीप राजू, पुरुषोत्तम सिंह, महादेव मांझी, विनोद महतो, राजू रहमान, नसीम, हुल्लास मांझी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें