Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsIllegal Sand Mining Thrives in Gola Despite Ban Local Administration s Complicity Suspected

गोला में बालू का अवैध खनन और कारोबार रोकने में प्रशासन विफल

गोला क्षेत्र में बालू खनन पर रोक के बावजूद अवैध खनन और बिक्री जारी है। माफिया बेखौफ होकर बालू की तस्करी कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने टीम का गठन किया है, लेकिन इसके बावजूद अवैध गतिविधियाँ रुकने का नाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sun, 5 Jan 2025 11:51 PM
share Share
Follow Us on

गोला, निज प्रतिनिधि। बालू खनन पर रोक के बावजूद आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए गोला क्षेत्र में अवैध रूप से बालू का खनन व बिक्री जारी है। इस कारोबार से जुड़े माफिया बेखौफ बालू की तस्करी कर प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं। बालू माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन ने टीम का गठन किया है। इसके बाद भी क्षेत्र में धड़ल्ले से बालू का अवैध खनन, संग्रह व बिक्री जारी है। कोराम्बे पंचायत धोरधोरा गांव के पास लगभग दो सौ ट्रैक्टर अवैध बालू व गिट्टी संग्रह किया गया है। जिसपर किसी की नजर नहीं जा रही है। क्षेत्र के दामोदर नदी सहित स्वर्ण रेखा नदी, भेड़ा नदी व अन्य नादी नालों से प्रतिदिन धड़ल्ले से बालू का अवैध खनन और उठाव हो रहा है। इस कारोबार में स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता है। यह मामला जब सुर्खियों में आता है तो प्रशासन की सख्ती के बाद कुछ दिन के लिए बालू का खनन रूक जाता है। कुछ दिन के बाद ही बालू का अवैध खनन शुरू कर दिया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें