गोला में बालू का अवैध खनन व कारोबार रोकने में प्रशासन विफल
गोला, निज प्रतिनिधि। बालू खनन पर रोक के बावजूद आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए गोला क्षेत्र में अवैध रूप से बालू का खनन व बिक्री जारी है। इस कारोबार से जुड
गोला, निज प्रतिनिधि। बालू खनन पर रोक के बावजूद आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए गोला क्षेत्र में अवैध रूप से बालू का खनन और बिक्री जारी है। इस कारोबार से जुड़े माफिया बेखौफ बालू की तस्करी कर प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं। बालू माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन ने टीम का गठन किया है। इसके बाद भी क्षेत्र में धड़ल्ले से बालू का अवैध खनन, संग्रह व बिक्री जारी है। बताया जाता है कि कोराम्बे पंचायत धोरधोरा गांव के पास लगभग दो सौ ट्रैक्टर अवैध बालू व गिट्टी संग्रह किया गया है। जिसपर किसी की नजर नहीं जा रही है। बताया जाता है कि क्षेत्र के दामोदर नदी सहित स्वर्ण रेखा नदी, भेड़ा नदी व अन्य नादी नालों से प्रतिदिन धड़ल्ले से बालू का अवैध खनन और उठाव हो रहा है। इस कारोबार में स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता है। यह मामला जब सुर्खियों में आता है तो प्रशासन की सख्ती के बाद कुछ दिन के लिए बालू का खनन रूक जाता है। लेकिन कुछ दिन के बाद ही बालू का अवैध खनन शुरू कर दिया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।