Illegal Mining Crackdown in Ramgarh 100 Tons of Coal Seized गोला में अवैध खदान से 100 टन कोयला जब्त, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsIllegal Mining Crackdown in Ramgarh 100 Tons of Coal Seized

गोला में अवैध खदान से 100 टन कोयला जब्त

गोला, निज प्रतिनिधि।गोला थाना क्षेत्र के बंदा पंचायत के सुदूरवर्ती बड़काजारा गांव के पास घने जंगल में चल रहे अवैध खदान पर शनिवार को उपायुक्त व पुलिस अ

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sun, 30 March 2025 01:26 AM
share Share
Follow Us on
गोला में अवैध खदान से 100 टन कोयला जब्त

गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र के बंदा पंचायत के सुदूरवर्ती बड़काजारा गांव के पास घने जंगल में चल रहे अवैध खदान पर शनिवार को उपायुक्त व पुलिस अधिक्षक रामगढ़ के निर्देश पर माइनिंग विभाग व गोला थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी करते हुए लगभग 100 टन कोयला को जब्त किया है। जब्त कोयला को हाइवा में लोड करके गोला थाना में जमा कर दिया गया है। बड़काजारा में पोकलेन मशीन से अवैध माइनिंग होने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आई और डीएमओ रामगढ़ के नेतृत्व में एक टीम बनाई। जिसमें गोला थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप और अन्य पुलिस कर्मी शामिल किए गए। छापामारी के दौरान कोयला तस्कर मौके से फरार हो गए। इसके बाद टीम ने यहां जमा कोयले को हाइवा में लोड कर उसे गोला थाना ले आई। एसपी डॉ अजय कुमार ने बताया कि यह मामला डीसी और मेरे संज्ञान में आया। उसके बाद यह कार्रवाई की गई है। अवैध खदान चलने वाले तस्करों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है। अवैध कारोबारियों पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी अवैध माइनिंग या कोयला तस्करी की इजाजत नहीं दी जाएगी। जिला प्रशासन के इस कार्रवाई के बाद कोयला तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।