जरुरतमंदों की मदद में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन ने बढ़ाया हाथ
विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर 10 दिसंबर को बरकाकाना रेलवे स्टेशन और अन्य स्थानों पर जरूरतमंदों को खाना और कंबल दिया गया। इस कार्य का नेतृत्व अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के...
बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर 10 दिसंबर को बरकाकाना रेलवे स्टेशन, घुटूवा क्षेत्र, रामगढ़ रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड, दर्जनों हॉस्पिटल सहित अन्य जगहों पर असहाय जरुरतमंदों क़ो खाना और कंबल भेंट किया। इसका नेतृत्व अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत राम, प्रदेश उपाध्यक्ष अमित कुमार, रामगढ़ जिलाध्यक्ष धीरज कुमार दास, लेबर सेल प्रदेश महासचिव धीरज कुमार ठाकुर और जिला सचिव सोनू कुमार आदि ने किया। प्रदेश अध्यक्ष रंजीत राम ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। कुछ लोगों को झोपड़ी तक नसीब नहीं है। पेट भरने के लिए सही से भोजन नहीं मिलता है, ऐसे लोग ठंड में ठिठुरते हुए भूखे सोने क़ो विवश हैं। ऐसे निहायत गरीब, असहाय जरुरतमंदों कि खोज करते हुए रात में संगठन के पदाधिकारियों ने चिन्हित किया और उन सभी जरुरतमंदों को कंबल ओढ़ाकर भोजन करवाया। रात में सभी कि हालात देखते हुए संगठन के पदाधिकारियों ने सभी परिपूर्ण नागरिकों और सजग नागरिकों से अपील किया है कि ऐसे गरीब, असहाय, जरूरतमंदों क़ो हर संभव मदद करने की अपील किया। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन ने निर्णय लिया है कि प्रत्येक महीना में दो रोज इसी प्रकार रात में संगठन का एक टीम निकलेगा और जरुरतमंदों को चिन्हित करते हुए मदद करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।