Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Home Guard Faces FIR for Posting Voting Photo on Social Media in Ramgarh

होमगार्ड ने फेसबुक पर डाला मतदान करते हुए मतपत्र का फोटो

रामगढ़ में होमगार्ड जवान गंगाधर महतो को मतदान के समय मत पत्र की फोटो सोशल मीडिया पर डालने के आरोप में एफआईआर का सामना करना पड़ा है। मतदान की गोपनीयता भंग करने के कारण डीसी के निर्देश पर पुलिस ने मामला...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 16 Nov 2024 10:49 PM
share Share

रामगढ़, हमारे प्रतिनिधि। मत पत्र से मतदान करते हुए उसकी फोटो सोशल मीडिया पर डालना रामगढ़ जिला होमगार्ड को भारी पड़ गया। मतदान जैसी गुप्त प्रक्रिया को सावर्जनिक करने को लेकर डीसी के निर्देश पर होमगार्ड जवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। चुनाव आयोग ने चुनाव के दौरान चुनाव के कार्यों में लगे कर्मियों को मतपत्र से अपना मत देने की सुविधा दी गई है। इसी क्रम में शुक्रवार को मतदान सुविधा केंद्र पुलिस लाइन रामगढ़ में मतदान के दौरान वोट डालते वक्त वोटिंग कंपार्टमेंट में चोरी छुपे होमगार्ड गंगाधर महतो ने मतपत्र का फोटो खींचकर फेसबुक पर पोस्ट कर दिया। मतदान के वक्त मतदान कर्मियों की ओर से वोटिंग कंपार्टमेंट में मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को अंदर ले जाना मना था। इसके बावजूद गंगाधर महतो मतदान जैसे संवेदनशील सूचना का प्रेषण मोबाइल से किया जाना मतदान की गोपनीयता भंग करना दर्शाता है। इस पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार मतदान प्रक्रिया की गोपनीयता को भंग करने के प्रयास के लिए सीआरपीसी की धारा 171, भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 128/129, आईटी एक्ट 2000 की धारा 72 एवं जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत रामगढ़ थाने में प्राथमिकी की दर्ज कराई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें