गिद्दी कॉलोनी से लेकर गांवों तक दिखी होली की उमंग, दो दिन मनाया गया होली
गिद्दी, निज प्रतिनिधि।गिद्दी कोयलांचल में शुक्रवार और शनिवार को रंगों का त्योहार होली हर्षोल्लास मनाया गया। गिद्दी, रेली

गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी कोयलांचल में शुक्रवार और शनिवार को रंगों का त्योहार होली हर्षोल्लास मनाया गया। गिद्दी, रेलीगढ़ा, गिद्दी सी, वाशरी कॉलोनी और आस-पास के विभिन्न गांवों में गुरुवार की रात में होलिका दहन किया गया। इसके बाद शुक्रवार और शनिवार दोनों दिन होली का त्योहार धूम धाम से मनाया गया। गुरुवार की रात में होलिका दहन के बाद से ही लोग होली के रंग में रंगने लगे थे। क्या अमीर, क्या गरीब सभी एक ही रंग में रंगे नजर आ रहे थे। हर तरफ होली की धूम रही। बच्चे, बूढ़े, जवान, युवती और महिलाएं सभी होली का पर्व धूमधाम से मनाया। एक तरफ जहां युवाओं की टोली बाइक पर सवार होकर घूम घूम कर दोस्त यारों के साथ होली का आनंद लिया। वहीं दूसरे तरफ गली मुहल्ला और चौक चौराहों में साउंड बॉक्स में होली को गाना पर युवक जमकर नाच गाकर होली मनाया। शाम में युवती और महिलाओं को भी एक दूसरे के घर जाकर अबीर गुलाल लगाते देखा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।