Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsHindu Tiger Force President Highlights Victim s Plight in Triple Talaq Case

तीन तलाक अधिनियम 2019 का कड़ाई से हो अनुपालन : सिसोदिया

रामगढ़ में हिन्दू टाइगर फोर्स के अध्यक्ष दीपक सिसोदिया ने तीन तलाक की पीड़िता गुलजहां प्रवीण की मदद की। उन्होंने बताया कि 2019 में केंद्र सरकार ने तीन तलाक कानून लाया। पीड़िता का पति ने उसे जलाने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Fri, 21 Feb 2025 09:49 PM
share Share
Follow Us on
तीन तलाक अधिनियम 2019 का कड़ाई से हो अनुपालन : सिसोदिया

रामगढ़, निज प्रतिनिधि हिन्दू टाइगर फोर्स के अध्यक्ष दीपक सिसोदिया ने शुक्रवार को अपने आवास में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि तीन तलाक की पीड़िता मुझे धन्यवाद देने के लिए पहुंची थी। उन्होंने बताया कि 2019 में केंद्र सरकार ने मुस्लिम महिलाओं की अधिकारों की रक्षा के लिए तीन तलाक कानून लाया था। जिसके बाद से भी देश भर में तीन तलाक के मामले सामने आने लगे। झारखंड के रामगढ़ में ऐसा ही मामला सामने आया। जहां पीड़िता के पति ने पहली बीवी गुलजहां प्रवीण को पहले तो जलाकर मारने का कोशिश की। जिसमें पीड़िता का आधा शरीर जल गया, फिर उसके बाद अमीन अंसारी ने गुलजहां प्रवीण को तीन तलाक देकर अपनी एक नाबालिक बेटी के साथ उसे घर से बाहर निकाल दिया और दूसरा निकाह कर लिया। उन्होंने बताया कि पीड़िता गुलजहां प्रवीण ने कहा 2021 में तीन तलाक देकर गुलजहां और मेरी बेटी को घर से निकाल दिया गया। अंजुमन कमेटी में दो बार बात रखने के बाद भी समाज से न्याय नहीं मिला तो वह मेरे पास मदद के लिए पहुंची। उन्होंने कहा कि गुलजहां प्रवीण के साथ जो हुआ वह निंदनीय है। गुलजहां प्रवीण को अभी आधा न्याय मिला है। बाकी वकील न्यायालय से पूर्ण न्याय दिलवाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस को धन्यवाद देता हूं। जिन्होंने सजगता से अपना कर्तव्य निभाया और केस में लगे रहे। उन्होंने कहा कि तीन तलाक अधिनियम 2019 का कड़ाई से हो अनुपालन होना चाहिए। ये मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों को हनन होने से बचाने के लिए बनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें