चुनाव विशेष: शहरी बाबू रहे खामोश, ग्रामीण भाइयों ने दिखाया जोश
बड़कागांव विधानसभा में 66 फीसदी मतदान हुआ है। शहरी क्षेत्रों में औसत 50 फीसदी मतदान हुआ, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 75 फीसदी। पतरातू के ग्रामीण इलाकों में 80-85 फीसदी मतदान हुआ। कोयलांचल में कम वोटिंग...
उरीमारी, कमलेश सिंह(निज प्रतिनिधि)। बड़कागांव विधानसभा में 66 फीसदी मतदान हुआ है। यह घोषणा चुनाव आयोग ने चुनाव समाप्ति के बाद की है। लोकतंत्र के इस महापर्व में शहरी बाबू जहां खामोश रहे वहीं गंवई भाइयों ने जोश दिखाया। कोयलांचल के शहरी इलाकों में औसतन 50 फीसदी ही मतदान हुआ वहीं ग्रामीण इलाकों में 75 फीसदी औसत मतदान दर्ज किया गया है। वहीं बड़कागांव और केरेडारी के गांवों में 80-85 फीसदी तक मतदान हुआ है। शहरी इलाकों में कुछ कम मतदान दर्ज किया गया। उरीमारी के गांवों में 75 फीसदी मतदान हुआ जबकि शहरी क्षेत्रों 45 से 55 फीसदी मतदान हुआ। बड़कागांव विधानसभा अंतर्गत पतरातू के ग्रामीण इलाकों में 80 से 85 फीसदी तक मतदान हुआ जबकि शहरी इलाकों में 50 से 60 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। भुरकुंडा के शहरी इलाकों में 45 से 55 फीसदी मतदान हुआ, जबकि ग्रामीण इलाकों में 70 से 75 फीसदी मतदान हुआ है। बरकाकाना के ग्रामीण इलाकों में 80 से 86 फीसदी तक मतदान हुआ, जबकि शहरी क्षेत्र में 50 से 55 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। यदि वोटिंग फीसदी के ट्रेंड को देखते हुए यह कहा जाए कि शहर के लोग वोटिंग करने कम निकले जबकि ग्रामीणों ने इस लोकतंत्र के महापर्व में जमकर आहुति दी।
कोयलांचल में कम वोटिंग का पलायन बड़ा कारण: कोयलांचल के शहरी क्षेत्रों में कम वोटिंग का सबसे बड़ा कारण यहां से लोगों का पलायन बताया जा रहा है। कोलियरी क्षेत्र में काफी संख्या में कर्मी रिटायर होकर बाहर चले गए पर उनका नाम अब भी वोटर लिस्ट में दर्ज है। कुछ ऐसे भी मतदाता हैं जो वोटर लिस्ट में नाम होने के बावजूद उदासीनता के कारण वोट देने मतदान केंद्र नहीं पहुंचे। ये भी शहरी क्षेत्र में कम वोटिंग का सबसे बड़ा कारण रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।