Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsHerd of Elephants Causes Havoc in Gola Farmers Crops Destroyed

गोला के कुसुमडीह जंगल में दो हाथियों ने डेरा जमाया, सहमे ग्रामीण

गोला के वन क्षेत्र में हाथियों का झुंड पिछले कई दिनों से उत्पात मचा रहा है। किसानों के खेतों में सब्जियों को नुकसान पहुंचाया गया है। दो हाथी कुसुमडीह जंगल में डेरा डाल चुके हैं, जिससे स्थानीय लोग डर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Wed, 19 Feb 2025 10:45 PM
share Share
Follow Us on
गोला के कुसुमडीह जंगल में दो हाथियों ने डेरा जमाया, सहमे ग्रामीण

गोला, निज प्रतिनिधि। गोला वन क्षेत्र के आबादी वाले इलाकों में पिछले कई दिनों से हाथियों का झुंड उत्पात मचा रहा है। इस दौरान सैकड़ों किसानों के खेतों में लगे सब्जियों के फसल को हाथियों ने तहस नहस कर दिया। फिलहाल दो हाथी प्रखंड कार्यालय से महज एक किलो मीटर दूर कुसुमडीह जंगल में डेरा जमा लिया है। जिससे आस पास के लोग काफी खौफजदा हैं। कुसुमडीह जंगल गोला से रजरप्पा मंदिर जाने वाले मुख्य मार्ग पर अवस्थित है। सूचना पर वन विभाग की हाथी रोधक दस्ता यहां पहुंच गई है और हाथियों को भगाने में जुट गए हैं। इधर हाथियों के झुंड के जंगल में डेरा जमाने की सूचना के बाद सड़क मार्ग से गुजरने वाले लोग सहमे हुए थे। हाथी भगाओ टीम के सदस्य व ग्रामीण हाथियों को खदेड़ने का प्रयास करते रहे। मशाल और पटाखे फोड़कर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने की कोशिश किया जा रहा है। वहीं वनकर्मी लोगों को सावधान और सतर्क रहने की अपील कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें