कंप्यूटर ऑपरेटर नियुक्ति में अनियमितता की होगी सुनवाई
- शिक्षा निदेशक ने रामगढ़ उपायुक्त को लिखा है पत्र झारखंड, रामगढ़, शिक्षा विभागझारखंड, रामगढ़, शिक्षा विभाग

रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। पीएम पोषण योजना जिलास्तरीय मध्याह्न भोजन कोषांग रामगढ़ में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत ज्योति ममता किशोरिया मामले की सुनवाई एवं समीक्षा 17 मार्च को होगी। इसे लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक रामगढ़ संजीत कुमार ने शिकायतकर्ता को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने निर्धारित तिथि पर दोपहर 2 बजे अघोहस्ताक्षरी कार्यालय में पहुंच कर सभी दस्तावेज उपलब्ध कराने की बात कही है। सुनवाई को लेकर उपायुक्त सह अध्यक्ष जिलास्तरीय स्टीयरिंग कमेटी अध्यक्ष का आदेश प्राप्त होने की जानकारी दी गई है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग निदेशक झारखंड सरकार शशि रंजन ने 20 फरवरी को पत्र जारी किया है। इसमें उन्होंने उपायुक्त सह जिला स्तरीय स्टीयरिंग सह मॉनेटरिंग कमेटी रामगढ़ को पूरे मामले की जानकारी दी। पत्र में उन्होंने कहा कि विभिन्न माध्यमों से जिलास्तरीय मध्याह्न भोजन कोषांग में पदस्थापित कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति और मानदेय भुगतान में अनियमितता की सूचना प्राप्त है। झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण स्तर से कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी। समीक्षा के दौरान जिला स्तरीय इस मामले में सभी तथ्य और अभिलेख जिला स्तर पर उपलब्ध होने की जानकारी मिली। इसलिए मामले समीक्षा और निर्णय जिलास्तर से लिया जाना उचित प्रतीत हुआ। मामले की एक सुनवाई परिवादकर्ता और जिला शिक्षा अधीक्षक रामगढ़ की उपस्थिति में करवा कर पारित आदेश की प्रति प्राधिकरण कार्यालय को उपलब्ध कराने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।