Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsHealth Department Dismisses Allegations Against Mandu Community Health Center as Baseless

अस्पताल प्रबंधन इकाई पर आरोप लगाने वाला आवेदक निकला फर्जी :डॉ सिद्दार्थ

मांडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के खिलाफ आरोपों को स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय उपनिदेशक डॉ. सिद्दार्थ सान्यवाल ने निराधार बताया। जांच के दौरान अस्पताल कर्मियों पर आरोप लगाने वाले आवेदक उपस्थित नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Fri, 22 Nov 2024 11:10 PM
share Share
Follow Us on

मांडू, निज प्रतिनिधि। प्रबंधन इकाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांडू के खिलाफ लगाए आरोप को स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय उपनिदेशक डॉ सिद्दार्थ सान्यवाल ने निराधार बताया है। वे शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांडू में एक मामले की जांच करने पहुंचे थे। उन्होंने अस्पताल के प्रभारी कक्ष में पदाधिकारियों से बारी बारी से पूछताक्ष किया। परंतु अस्पताल कर्मियों पर आरोप लगाने वाले आवेदक दिलीप कुमार और संतोष प्रसाद अस्पताल में जॉच टीम के समक्ष नहीं पहुंचे। क्षेत्रीय उपनिदेशक डॉ सिद्दार्थ सान्यवाल ने बताया कि चैनपुर के आवेदकों ने गलत ढंग से सहिया का चयन और अस्पताल के प्रसव कक्ष में परिवार नियोजन के साथ गर्भवती माताओं से प्रसव के नाम पर पैसे की अवैध वसूली का आरोप लगाया था। जिसके बाद जांच की तिथि निर्धारित कर दोनों आवेदकों को रजीस्ट्री डाक से सूचित कर शुक्रवार को अस्पताल में जॉच टीम के समक्ष उपस्थित रहने कहा गया था। परंतु दोनों आवेदक शुक्रवार को अस्पताल नहीं आए। जांच के दौरान आरडीडी डॉ सिद्दार्थ सान्यवाल ने अस्पताल के विभिन्न अभिलेखों के साथ एनएचएम रोकड़ पंजी की जांच की। इस दौरान उन्होंने रोकड़ पंजी को बेहतर ढंग से संधारित पाया। उन्होंने एक अन्य मामले में प्रसव के नाम पर मांडू अस्पताल से कुछ महिलाओं को निजि नर्सिंग होम जाने की जानकारी दी। कहा कि जल्द ही टीम गठित करने का आदेश दिया गया है। मामले में गठित टीम जांच कर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को रिपोर्ट करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों आवेदकों की मानसिकता केवल विभागीय कार्यों में बाधा पहुंचाने की है। जिसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में अगर ऐसी पुनरावृति होती है तो ऐसे लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। मौके पर सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी और प्रभारी चिकित्सक डॉ रश्मि रोमिला सांगा व अस्पताल कर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें