विद्यालय में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया
गिद्दी के राजकीय मध्य विद्यालय बसकुदरा में एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। आदर्श क्षेत्रीय अस्पताल के चिकित्सक कर्मियों ने छात्रों की स्वास्थ्य जांच की। डॉ. जेडआई खान की देखरेख में 29...

गिद्दी, निज प्रतिनिधि। राजकीय मध्य विद्यालय बसकुदरा में गुरुवार को स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। आदर्श क्षेत्रीय अस्पताल गिद्दी के चिकित्सक कर्मियों ने विद्यालय छात्र- छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की। अस्पताल के मुख्य डॉ जेडआई खान की देख रेख में डॉ कनौजिया अनिल कुमार ने स्कूल के छात्र- छात्राओं की स्वासथ्य जांच की। स्वास्थ्य जांच शिविर तौहीद आलम मुख्य फार्मासिस्ट, रूपा देवी, धर्मेंद्र कुमार, विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षक शिक्षिकाओं ने शिविर को सफल बनान में योगदान किया। इस शिविर में 29 छात्र- छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच कर दवा दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।